टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 16 इन दिनों चर्चा मेंं बना हुआ है, इस सीजन को मजेदार बनाने के लिए मेकर्स कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं, इस शो में एक तरफ कंटेस्टेंट को वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ कंटेस्टेंट को बेइज्जति करने का कोई मौका नहीं छोड़ा जा रहा है.
वैसे देखा जाए तो शो में अंकित गुप्ता सबसे शांत कंटेस्टेंट में से एक है, उन्हें इस बात के लिए कई बार कहा जा चुका है, अंकित का गुस्सा घरवालों पर कई बार फूटा है लेकिन फिर वह शांत हो जाते हैं,
View this post on Instagram
इन हरकतों कि वजह से अंकित बिग बॉस के निशाने पर आ जा रहे हैं, बता दें कि अंकित इन दिनों घर के राजा हैं, लेकिन अंकित को लेकर सभी घरवालें काफी परेशान हैं तो वहीं बिग बॉस बार- बार अंकित को सुनाते रहते हैं कि वह चीजों को अच्छी तरह से नहीं कर रहा हैं.
बीते एपिसोड में बिग बॉस के घर में श्रीजिता ने एंट्री तो ली है लेकिन बिग बॉस ने सभी घरवालों की भी फटकार लगाई है. वहीं श्रीजिता घर में एंट्री लेने के बाद से योगा करना शुरू कर दी हैं. कुछ कंटेस्टेंट को भी योगा करवा रही हैं.
हालांकि जब श्रीजिता बिग बॉस के घर में आई थी, तब भी बिग बॉस के तरफ से अंकित गुप्ता को खूब सुनाया जा रहा था.