टीवी एक्ट्रेस कामना पाठक अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाई हैं, हाल ही में उन्होंने सीरियल हप्पु की पल्टन से उन्हें अच्छी कामयाबी मिल रही है. कामना इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त है.
बता दें कि कामना लॉग टाइम से डेट कर रही अपने बॉयफ्रेंड संदीप श्रीधर के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इन दोनों के शादी की प्री वेंडिग फंक्शन अभी से शुरू हो चुके हैं. और इस बारे में अभिनेत्री ने खुद ही बताया है.
View this post on Instagram
कामना ने एक रिपोर्ट में बताया है कि वह साल 2014 से संदीप को जानती हैं वह दोनों उसी वक्त एक नाटक के दौरान एक दूसरे से मिले थें, जिसके बाद से लेकर अकतक दोनों साथ में हैं, कामना और संदीप की बॉन्डिंग काफी ज्यादा अच्छी है इसलिए यह दोनों अच्छे दोस्त हैं.
दोनों ने कई तरह के वर्कशॉप पर एक साथ काम किया है, दोनों को साथ में देखने के लिए फैंस भी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.
इसके साथ ही कामना ने एक्साइटेड होते हुए बताया कि वह इन दिनों शादी के फंक्शन में काफी ज्यादा व्यस्त हैं, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी शादी नागपुर से होने वाली है, इसके बाद वह अपने ससुराल प्रयागराज जाएंगी जहां पर कई तरह की रस्में होंगी. लेकिन उन्होंने बताया कि वह शादी के तुरंत बाद कहीं हनीमून पर नहीं जा रही हैं वह जल्ग वापस सेट पर लौट आएंगी