बिग बॉस 15 में ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अपने पति रितेश के साथ एंट्री ले चुकी हैं. बता दें कि राखी के पति रितेश एक लंबे इंतजार के बाद उनसे मिलने बिग बॉस के घर में आएं है. राखी को इससे पहले हमेशा अपने पति के याद में पड़पते देखा गया था.
राखी को रितेश का हर वक्त इंतजार रहता था और वो अब जाकर पूरा हुआ है. हालांकि रितेश के घर में एंट्री के साथ ही ड्रामा भी होना शुरू हो गया है. राखी और रितेश एक -दूसरे के साथ काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं बाकी सभी कंटेस्टेंट काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 : राखी सावंत ने पति के साथ मिलकर लगाई करण कुंद्रा की
View this post on Instagram
इसी बीच राखी सावंत के पति रितेश पर तेजस्वी ने गंभीर आरोप लगाएं हैं. तेजस्वी ने रितेश पर आरोप लगाएं है कि राखी सावंत के पति रितेश उनके करीब आने की कोशिश कर रहे हैं. बीते एपिसोड़ में तेजस्वी इस बात को अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा को बताती नजर आईं है.
ये भी पढ़ें- Sanjay Gagnani Wedding : पृथ्वी कि शादी में शर्लिन ने मचाया परिवार
तेजस्वी ने अपने बॉयफ्रेंड से कहा कि राखी सावंत का पति मुझे काफी ज्यादा अनकंफर्टेबल महसूस करवाता है. उसका बॉडी लेग्वेज बहुत ज्यादा खराब है और वह मुझे हमेशा छुने की कोशिश करता रहता है. तेजस्वी प्रकाश की इस बात को सुनकर करण कुंद्रा चौक गए . आगे तेजस्वी करण को बताती है कि राखी और उसके पति संस्कार की बात करते हैं लेकिन सामने से ऐसी हरकत करते हैं, जिससे लोग परेशान हो जाए.
जब रितेश मेरा हाथ पकड़ने की कोशिश कर रहा था, उस वक्त प्रतीक सहजपाल ने सबकुछ देख लिया था. रितेश की इस गंदी हरकत को देखकर प्रतीक ने कहा कि जब जरुरत हो तो मुझे बुला लेना. आगे उसने कहा कि अभिजीत बिचकुले से भी मुझे डर लगता है. यही वजह है कि मैं इन लोगों से दूरी बनाकर रखती हूं.