बिग बॉस के हर सीजन में कुछ अलग देखने को मिलता है, इस साल बिग बॉस 15 में कई ए चेहरे की एंट्री हुई है, और ये ए चेहरे अलग-अलग विवाद को बढ़ावा भी दे रहे हैं. एक दूसरे के पर्सनल लाइफ पर कमेंट करके लड़ाइयां कर रहे हैं.
रश्मि देसाई, देबोलीना भट्टाचार्जी, अभिजीत बिचकुले , राखी सावंत और राखी के कथित पति रितेश की भी इस शो में एंट्री हो चुकी है. इस शो की टीआरपी बढ़ाने को लेकर कंटेस्टेंट कई तरह के नए-नए तरीके अपना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Sanjay Gagnani Wedding : पृथ्वी कि शादी में शर्लिन ने मचाया परिवार
बीते एपिसोड में राखी सावंत और करण कुंद्रा के बीच जमकर बहस हुई. राखी सावंत ने करण कुंद्रा के पर्सनल लाइफ पर सवाल खड़े किए तो वहीं करण कुंद्रा ने भी राखी सावंत को जमकर खरी खोटी सुनाई है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 की TRP गिरते ही सलमान खान को आई Sidharth
एक्ट्रेस ने करण पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि करण ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को धोखा दिया था, वह तेज से पहले भी कई लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में रह चुका है और सभी के साथ उसने धोखा दिया है.
वीकेंड के वार के दौरान राखी और करण की लड़ाई हुई और यह लड़ाई सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. इस लड़ाई के बाद से सभी लोग कंटेस्टेंट और फैंस को समझ आ गया है कि कौन सही है और कौन गलत है.
ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ शुक्ला की बर्थ एनिवर्सरी पर परिवार वाले देंगे फैंस को तोहफा
जिसके बाद से राखी सावंत के पति रितेश ने करण कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए थें. इन दोनों की लड़ाई काफी ज्यादा लंबे वक्त तक चली थी. बाकी सभी कंटेस्टेंट भी इनकी लड़ाई से हैरान और परेशान हो गए थें.