सीरियल उड़ारियां में जैस्मिन को बहुत बड़ा झटका लगा हुआ है. जैस्मिन ने जिसके बारे में कभी सपने में नहीं सोचा था, वह उसके साथ हुआ है. फतेह से धोखा मिलने के बाद से जैस्मिन खुद को संभालेगी कैसी अब फैंस को इस बात का इंतजार है.
सीरियल उड़ारियां में अब तक आपने देखा होगा कि कैसे जैस्मिन खुश होकर फतेह के साथ कनाडा जाने के लिए तैयार हो जाती है. लेकिन जैसे ही वह रास्ते में पहुंचती है , उसे फतेह की सच्चाई का पता चल जाता है.
View this post on Instagram
वहीं दूसरी तरफ तेजो भी अपने परिवार को अपनी नकली सगाई का सच बता देती है, एयरपोर्ट पर जाते ही फतेह का तेवर बदल जाता है और वह जैस्मिन के साथ जाने से मना कर देता है. इतना ही नहीं फतेह तो अपना पासपोर्ट भी जला देता है. फतेह की ये हरकत देखकर जैस्मिन डर जाती है.
ये भी पढ़ें- The Railway Men: भोपाल गैस ट्रेजडी की अनकही कहानी में दिखेंगे इरफान
इसी बीच पुलिस फतेह को पकड़कर ले जाती है. अब जैस्मिन पागलों की तरह फतेह के पीछे - पीछे दौड़ती रहती है. अब आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि फतेह जैस्मिन को पहचानने से भी इंकार कर देगा, जैस्मिन फतेह के सामने रोते हुए अपने प्यार कि दुहाई देगी. लेकिन फतेह जब उसे शादी की सच्चाई के बारे में बताएगा तो जैस्मिन सब कुछ जानकर हिल जाएगी.