बिग बॉस 14 के फिनाले में अब कुछ दिन ही बचें हैं. ऐसे में लोगों के अंदर अलग तरह का उत्साह नजर आ रहा है. वहीं शो के मेकर्स ने भी घर वालों के इंटरटेनमेंट का पूरा इंतजाम किया है. घर के अंदर राजकुमार राव , हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह की धासू एंट्री करवाई गई है. जिससे घर वाले काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे थें.
ऐसे में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने कुछ ऐसा खुलासा किया कि सभी घरवाले चौक गए, भारती और हर्ष ने बताया कि वह बिग बॉस सीजन 15 में बतौर घर में एंट्री लेने वाले हैं. यह जानकर सभी के चेहरे पर खुशी छा गई.
ये भी पढ़ें-शहनाज गिल ने ऐसे लगाई अपने और सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार पर मुहर, वीडियो हुआ वायरल
वहीं फैंस के बीच सुगबुहाट शुरू हो गई है कि क्या वाकई हर्ष लिंबाचिया बतौर कंटेस्टेंट एंट्री लेने वाले हैं. वहीं कुछ रिपोर्ट में इस बात की पक्की मुहर लग गई है कि वह दोनों बतौर कंटेस्टेंट एंट्री लेने वाले हैं.
#BhartiSingh and #HarshLambachia are not entering #BiggBoss15
BHARTI did same Drama in Season 12 Press Launch where she announced she is entering as contestant and later when show started she said i was joking
— The Khabri (@TheRealKhabri) February 19, 2021
बता दें कि हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह घर में आकर सभी घरवालों का खूब मनोरंजन करते हैं. कुछ वक्त पहले भी उन्होंने घर में आकर सभी का खूब मनोरंजन किया है.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: राहुल वैद्य को मिला ‘कबीर सिंह’ का टैग तो GF दिशा ने प्रीती बनकर किया ये काम