बिग बॉस के घर में आएं दिन कुछ न कुछ नया ड्रामा देखने को मिलते रहता है, अब बीते हफ्ते अफसाना खान का घर से पत्ता साफ हो चुका है, घर में हंगामा मचाने के बाद मेकर्स ने अफसाना खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया है,
इतना ही नहीं अफसाना खान ने घर में खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की थी, इस दौरान अफसाना खान और स्मिता शेट्टी के बीच जमकर लड़ाई भी हुई थी, दरअसल, अफसाना खान वीआईपी जोन का टिफिन न मिलने से परेशान थी.
ये भी पढ़ें- एकता, कंगना और करण जौहर को राष्ट्रीय सम्मान, देश के लिए चिंता का
View this post on Instagram
नेशनल टीवी के सामने अफसाना खान ने आरोप लगाया था कि उन्हें अपने दोस्तों से धोखा मिला है, अफसाना खान घर के सभी सदस्यों के चैलेंज करती नजर आई थी. वहीं अफसाना खान ने स्मिता शेट्टी को पागल करार दे दिया था.
ये भी पढ़ें- ओटीटी: ‘सैक्रेड गेम्स’ से ‘स्क्विड गेम’ तक, ओटीटी का अपराध प्रेम
इसके साथ ही स्मिता शेट्टी के मुंहबोले भाई राजीव पर उन्होंने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. अफसाना खान का यह आरोप सुनकर परिवार के सभी लोग सन्न रह गए थें. लड़ाई के बीच राजीव आदितिया कहते हैं कि उन्होंने ऐसा कुछ भी गलत नहीं किया है.
जब नेहा भसीन ने राजीव आदितिया का पक्ष लिया तो नेहा भसीन एकदम से भड़क गई, अफसाना ने धमकी दिया कि वह राजीव आदितिया को बर्बाद कर देंगी. यही नहीं राजीव आदितिया को उन्होंने जेल भेजने तक की धमकी दे डाली.
जब अफसाना खान ने खुद पर चाकू चलाने की कोशिश की तो घर के सभी सदस्यों ने उन्हें रोका, ऐसे में अफसाना खान ने बिग बॉस का घर छोड़ने से इंकार कर दिया. अफसाना खान की हरकतों ने कंटेस्टेंट के साथ- साथ मेकर्स के भी पसीना निकल दिया.