स्टार प्लस पर पिछले 12 वर्षों से सफलता के नए रिकार्ड बना रहे राजन शाही के सीरियल ‘‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’’ की कहानी काफी आगे बढ़ायी गयी है.इसी के साथ इसके किरदारों को निभाने वाले कलाकार भी बदले गए हैं. इसी बदलाव के चलते अब सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अब डॉ महिमा बिड़ला की भूमिका में प्रगति मेहरा नजर आ रही हैं.इस सीरियल से जुड़कर वह काफी उत्साहित हैं.इस सीरियल की शुरूआत 2009 में हुई थी,जबकि प्रगति मेहरा ने 2008 में सीरियल ‘‘छोटी बहू’’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था.अब तक वह हिंदी के अलावा तमिल,तेलगू व मलयालम सीरियलों में अभिनय कर चुकी हैं.

राजन शाही के साथ प्रगति मेहरा का यह पहला सीरियल नही है.वह इससे पहले राजन साही के संग सीरियल ‘‘सात फेरे’’ में काम कर चुकी हैं. खुद प्रगति मेहरा कहती हैं-‘‘ मुझे पता है कि राजन सर के सेट पर किस तरह से काम होता हैं.मैं पूरी टीम से परिचित हूं! रोमेश कार्ला, विवेक जैन, आरिफ शेख, हम बहुत आगे बढ़ते हैं.इस बार जब राजन जी ने किरदार को बताने के लिए विदेश से फोन किया, तो मैं इस मौके को जाने नहीं देने वाली थी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 के घर से बाहर जाते ही भड़के ईशान सहगल और माइशा अय्यर

अपनी पुरानी टीम के साथ काम करने के साथ-साथ कंटेंट एक और चीज है,जिसने उन्हें भूमिका में दिलचस्पी दिखाई.यह पूरी टीम अच्छी तरह से जानती है कि वह क्या सुना रहे हैं और दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं. मानवीय भावनाओं के साथ कही गई कोई भी बात दिलचस्प है.‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’का शीर्षक सभी संबंधों को समाहित करता है! इसे एक प्रतिज्ञान और एक प्रश्न के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.यहां यह पारिवारिक बंधन, प्यार, दोस्ती, व्यापार साझेदारी, और सबसे बढ़कर हमारे दर्शकों के साथ हमारे संबंधों को भी परिभाषित करता है.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...