बीते कुछ समय में ही रुबीना दिलाइक के गुस्से के शिकार बहुत लोग हुए हैं. दो दिन पहले बिग बॉस ने घर वालों को डांटते हुए कहा था कि लोग घर में हो रहे गेम में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. इस दौरान बिग बॉस ने एक वीडियो भी दिखाया था.
दिखाए गए वीडियो में घर के सभी मेंबर सुस्त नजर आ रहे थें. जबसे बिग ब़ॉस ने फटकार लगाई है तबसे रुबीना दिलाइक के तेवर कुछ ज्यादा ही बदले से लगने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ और अक्षय कुमार की खास मुलाकात, फिल्म
Bohot achi kahawat hai...
‘ Jiske khud ke ghar sheeshe ke hote hai.. woh dusro pe pathar nahi phekte’And all you not so Well wishers.. keep your suggestions to yourself .. i can take my own decisions! #PeaceOut
— Disha Parmar (@disha11parmar) December 3, 2020
सबसे पहले रुबीना दिलाइक ने कविता कौशिक से जमकर लड़ाई की उसके बाद रुबीना का सामना हुआ राहुल वैद्या और निक्की तम्बोली से जिसे रुबीना ने अपने गुस्से का शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें- दिशा परमार के लिए राहुल वैद्या की मां ने दिया ग्रीन सिग्नल
बीते दिन रुबीना दिलाइक राहुल वैद्या से बिना वजह के लड़ते दिखाई दी और फिर वह बहुत सारा ज्ञान राहुल वैद्या को देने लगी और बार बार औकात की बात कह रही थीं. जिसके बाद राहुल वैद्या कि गर्लफ्रेंड दिशा परमार को भी यह बात हजम नहीं हुई और दिशा परमार ने गुस्से में रुबीना दिलाइक को लेकर सोशल मीडिया पर कह दी ये बात
दिशा ने ट्वीट करते हुए लिखा जिनके खुद के घर शीशे के होते हैं वह दूसरों के घर में पत्थर नहीं मारा करते हैं. तुम लोग इस शो में किसी की भलाई नहीं चाहते अपना ध्यान खुद ही रखों.