बीते कुछ समय में ही रुबीना दिलाइक के गुस्से के शिकार बहुत लोग हुए हैं. दो दिन पहले बिग बॉस ने घर वालों को डांटते हुए कहा था कि लोग घर में हो रहे गेम में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. इस दौरान बिग बॉस ने एक वीडियो भी दिखाया था.

दिखाए गए वीडियो में घर के सभी मेंबर सुस्त नजर आ रहे थें. जबसे बिग ब़ॉस ने फटकार लगाई है तबसे रुबीना दिलाइक के तेवर कुछ ज्यादा ही बदले से लगने लगे हैं.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ और अक्षय कुमार की खास मुलाकात, फिल्म

सबसे पहले रुबीना दिलाइक ने कविता कौशिक से जमकर लड़ाई की उसके बाद रुबीना का सामना हुआ राहुल वैद्या और निक्की तम्बोली से जिसे रुबीना ने अपने गुस्से का शिकार बनाया.

ये भी पढ़ें- दिशा परमार के लिए राहुल वैद्या की मां ने दिया ग्रीन सिग्नल

बीते दिन रुबीना दिलाइक राहुल वैद्या से बिना वजह के लड़ते दिखाई दी और फिर वह बहुत सारा ज्ञान राहुल वैद्या को देने लगी और बार बार औकात की बात कह रही थीं. जिसके बाद राहुल वैद्या कि गर्लफ्रेंड दिशा परमार को भी यह बात हजम नहीं हुई और दिशा परमार ने गुस्से में रुबीना दिलाइक को लेकर सोशल मीडिया पर कह दी ये बात

दिशा ने ट्वीट करते हुए लिखा जिनके खुद के घर शीशे के होते हैं वह दूसरों के घर में पत्थर नहीं मारा करते हैं. तुम लोग इस शो में किसी की भलाई नहीं चाहते अपना ध्यान खुद ही रखों.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...