बिग बॉस का घर एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां हर कंटेस्टेंट को आजादी है कि वह अपने मन की बात करते हैं. ऐसा आपको बिग बॉस के हर सीजन में देखने को मिलता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. बिग बॉस के घर में इम्यूनिटी स्टोन हासिल करने का टास्क दिया गया था. जिसमें अपने जिंदगी की कुछ ऐसी सच्चाई बतानी थी जिसके बारे में आपने कभी किसी को नहीं बताई होगी.
एजाज खान ने इस टास्क को जीता उन्होंने बताया कि वह बचपन में यौन शोषण का शिकार हो चुके हैं. यह राज अभी तक उन्होंने किसी को नहीं बताया था. एजाज खान की दर्द भरी कहानी सुनने के बाद सभी घरवाले इमोशनल हो गए थें.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- जीटीवी के ‘‘हमारी वाली गुड न्यूज’’ में मनीष गोयल की नई एंट्री
वहीं कुछ कंटेस्टेंट के आंसू छलक गए थें. जिसके बाद सभी ने एजाज खान को हिम्मत वाला भी बताया कि वह अपनी वर्षो पुरानी बात पूरा दुनिया के सामने रखें. इस दौरान बिग बॉस के घर से जा चुकी पवित्रा पुनिया ने एजाज खान के लिए एक पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि तुम्हारी इज्जत हमारी नजरों में दोगुना बढ़ गई है. पहले से ज्यादा मैं तुम्हें इज्जत देने लगी हूं. अब मुझे समझ आ रहा है कि आखिर क्यों तुम मुझे छुने से मना करते थें. मैं पूरी उम्मीद के साथ कह सकती हूं कि तुम ही होगे इस शो के विजेता.
ये भी पढ़ें- ‘कपिल शर्मा शो’ में दिखे नेहा और रोहनप्रीत , हनीमून को लेकर कपिल ने
आगे पवित्रा ने लिखा यह जानकर मेरा दिल टूट गया कि तुम्हारे साथ ऐसा भी हुआ है.
पवित्रा पुनिया के इस ट्वीट को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस पर फैंस के बहुत सारे कमेंट आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि एजाज खान बहुत स्ट्रोंग कंटेस्टेंट हैं.