उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिन से मुंबई में डेरा जमाए हुए हैं और बॉलीवुड की हस्तियों के साथ बैठकें कर रहे हैं.मुंबई पहुॅचने पर सबसे पहले योगी आदित्यनाथ ने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार संग बात की.उस वक्त कहा जा रहा था कि योगी आदित्यनाथ और अक्षय कुमार के बीच उत्तर प्रदेश में प्रस्ताविक फिल्मसिटी के सिलसिले में ही गहन मंत्रणा होनी है.मगर सारे कयास गलत साबित हुए.

सूत्रों के अनुसार योगी आदित्यनाथ और अक्षय कुमार के बीच मुंबई के त्रिडेंट होटल में तकरीबन डेढ़ घंटे लंबी बैठक में फिल्मसिटी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.बल्कि दोनों के बीच अक्षय कुमार की नई फिल्म‘‘राम सेतु’’ को लेकर लंबी चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें- दिशा परमार के लिए राहुल वैद्या की मां ने दिया ग्रीन सिग्नल

अक्षय कुमार अपने साथ अपना लैपटाॅप भी लेकर गए थे.सूत्र बताते है कि अक्षय कुमार ने लैपटाॅप पर योगी आदित्यनाथ को अपनी फिल्म ‘रामसेतु’के पोस्टर व फिल्म की कल्पना के बारे में विस्तार से बताया.

इतना ही नही अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी इस फिल्म को अयोध्या में फिल्माने के लिए अनुमति भी मांगी.अक्षय कुमार से फिल्म की विषयवस्तु के संबंध में विस्तार से जानने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी प्रसन्नचित नजर आए और हर संभव मदद का आष्वासन दिया.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14:  पवित्रा पुनिया ने एजाज खान के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा मेरा दिल टूट गया

ज्ञातब्य है कि दीवाली के दिन अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म‘राम सेतु’का पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा था-‘‘इस दीपावली,भारत राष्ट् के आदर्ष और महानायक भगवान श्रीराम की पुण्य स्मृतियों को युगों युगों तक भारत की चेतना में सुरक्षित रखने के लिए एक ऐसा सेतु बनाएं,जो आने वाली पीढ़ियों को राम से जोड़कर रखे.इसी प्रयास में हमारा भी यह छोटा सा संकल्प है..राम सेतु..’’
फिल्म राम सेतु का निर्माण अरूणा भाटिया और विक्रम मल्होत्रा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: कविता कौशिक ने जब एजाज खान के मोलेस्टेश पर उठाया

इस फिल्म के रचनात्मक निर्माता डाॅं. चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं.डां. चंद्र प्रकाष द्विवेदी के निर्देशन में बन रही फिल्म‘‘पृथ्वीराज’में अभिनय कर रहे हैं.डां.चंद्रप्रकाश इससे पहले सीरियल ‘चाणक्य’के अलावा राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत फिल्म‘पिंजर’ सहित कई धारावाहिकों व फिल्मों का निर्देषन कर चुके हैं.जबकि फिल्म के निर्देशक अभिषेक शर्मा हैं.इस फिल्म में अक्षय कुमार ही मुख्य भूमिका निभाएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...