बीते दिनों जो बिग बॉस के घर में हुआ उसे देखकर सभी फैंस हैरान हो गए हैं. बिग बॉस 14 के घर में वैसे तो आए दिन कुछ न कुछ नया ड्रामा देखने को मिलता है लेकिन इस बार हद पार हो गई. राखी सावंत ने अपनी सारी हदों को पार करते हुए अभिनव शुक्ला को ठरकी कह दी.

जिसके बाद अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलाइक गुस्से से लाल हो गए. रुबीना  दिलाइक खुद को न रोकते हुए बाल्टी से भरा पानी राखी सावंत के ऊपर फेंक दिया. जिसके बाद राखी सावंत भी गुस्से में आकर उल्टा सीधा कहने लगी.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘अली: द ब्लाइंड बाक्सर’ सामाजिक भेदभाव के खिलाफ एक लड़ाई है

हालांकि रुबीना दिलाइक की इस हरकत से सभी घरवाले दंग रह गए. कुछ लोग रुबीना दिलाइक के कदम की नींदा कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग रुबीना दिलाइक के सपोर्ट में उतर गए हैं. रुबीना दिलाइक की ऑनस्क्रीन सास उनके सपोर्ट में उतर आई हैं.

बता दें कि अब तक राखी सावंत को सपोर्ट कर रही काम्या पंजाबी को राखी सावंत का ठरकी कहना रास नहीं आया है. राखी सावंत के खिलाफ हैं इसबार काम्या पंजाबी. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं भी वहीं करती जो रुबीना दिलाइक ने किया है. राखी सावंत आपको पता होना चाहिए कि आपको कहा रुकना है. रुबीना दिलाइक का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: क्या घरवालों से नफरत करने लगे हैं सलमान खान?

आखिरकर काम्या पंजाबी के ट्वीट को देखते हुए एक यूजर्स ने लिखा कि अच्छा लगा कि काम्या पंजाबी ने कुछ तो लिखा रुबीना दिलाइक के सपोर्ट के  लिए , इस पर काम्या पंजाबी ने कमेंट करते हुए लिखा कि मैं बहुत पसंद करती हूं .

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: देबोलीना भट्टाचार्जी को हुआ अपनी गलती का एहसास , शहनाज

इस घटना के बाद बिग बॉस के घर के अंदर का माहौल बहुत ज्यादा गर्म हो चुका है. लोग एक-दूसरे पर कमेंट करने शुरू कर दिए हैं. वहीं रुबीना दिलाइक का गुस्सा अब भी सातवें आसमान पर है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...