बॉलीवुड दबंग स्टार और बिग बॉस शो के होस्ट सलमान खान का इन दिनों गुस्सा सातवें आसमान पर है. सलमान खान हर वीकेंड के वार में शो के सदस्यों को उनकी हकीकत दिखाते हैं,लेकिन इस बार वीकेंड के वार में उनका विकराल रूप देखऩे को मिला.

फैंस का मानना है कि बिग बॉस 14 में जो चीजे चल रही हैं उससे सलमान खान नाराज चल रहे हैं. वह अपने कंटेस्टेंट का मुंह नहीं देखना चाहते हैं. सलमान खान के गुस्से का शिकार इन दिनों कोई भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: देबोलीना भट्टाचार्जी को हुआ अपनी गलती का एहसास , शहनाज गिल से मांगी माफी

कुछ दिनों पहले राखी सावंत की अश्लील हरकत को देखने के बावजूद भी सलमान खान ने राखी की बजाय अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलाइक की क्लास लगाई थी. सलमान खान नहीं चाहते हैं कि बिग बॉस फ्लॉप होने की जिम्मेगारी उन पर डाली जाए.

तभी तो हर वीकेंड के वार में सलमान खान बिना वजह घरवालों की क्लास लगा देते हैं. जिससे घर वाले भी सलमान से नाराज रहते हैं लेकिन उस वक्त वह कुछ कह नहीं पाते हैं.

ये भी पढ़ें-ग्रेटा के ट्वीट पर कंगना का आया ये रिएक्शन , जानें क्यों कहा पप्पू

सलमान खान ने निक्की तम्बोली और राहुल वैद्या पर जमकर निशाना साधा है. यहीं नहीं सलमान खान के निशाने पर रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला भी हैं. सलमान खान मौका मिलते ही उन्हें डांट लगाने लगा देते हैं.

वहीं सलमान खान ने अर्शी खान को भी कभी नहीं सराहा है. इसलिए सलमान खआन के गुस्से से इन दिनों हर कोई बच के रहना चाहता है.

ये भी पढ़ें- पवित्र रिश्ता के दूसरे सीजन में अंकिता लोखंडे एकबार फिर नजर आएंगी लीड

कुछ वक्त पहले बिग बॉस शो के मेकर्स इस शो कि टीआरपी को लेकर बहुत ज्यादा परेशान थें. खैर अब शो की टीआरपी अच्छी हो गई है लेकिन फिर भी सभी को इस

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...