बिग बॉस 14 वीकेंड के वार में क्रिसमस सेलीब्रेट किया गया इस दौरान घर में सभी खूब मस्ती करते नजर आएं . ऐसे में बिग बॉस के घर हर्ष लिंबाचिया भी सभी के साथ हंसी ठहाके लगाते नजर आएं. बिग बॉस में हर्ष के आते ही पूरा घर हंसी ठहाके से गुंज उठा.
हर्ष लिंबाचिया ने घर के सभी सदस्यों के साथ जमकर मस्ती किया. इतना ही नहीं हर्ष लिंबाचिया ने मजे-मजे में एनसीबी और खुद की भी खिल्ली उड़ा दी. बीते एपिसोड में हर्ष लिंबाचिया कहते दिखे कि आज कल मेरे घर पर लोग सुबह होते ही आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें- मलयालम एक्टर अनिल पी के निधन से सदमें है पूरा परिवार , फैंस को लगा बड़ा
हर्ष लिंबाचिया कि ये बात सुनकर घर पर लोग हंसते दिखे . वह बात अलग है कि इस शो को देख रहे दर्शकों को हर्ष लिंबाचिया का अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.
Heard #BhartiSingh‘s husband yesterday in #BigBoss14 taking dig at NCB that..
“MERE GHAR PE LOG SUBAH SUBAH AA JATE HAIN” and they added laughter. #HarshLimbachiyaa and Bharti Singh are druggie and they are disgrace to the society.These people shouldn’t have kids.#Love4SSR
— Bharatiya Nari (@BharatiyaNaree) December 27, 2020
अपनी ही कही हुई बात से हर्ष लिंबाचिया ट्रोलर का शिकार हो गए. फैंस का मानना है कि हर्ष लिंबाचिया इस बात को ज्यादा सीरियस नहीं ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 प्रोमो: घर से आई चिट्ठी को पढ़कर कंटेस्टेंट हुए इमोशनल, साथ
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए कहा है कि हर्ष लिंबाचिया ने इस बात को खुद ही कबूल किया है कि यह एक ड्रग्स एडिक्ट है. शायद मेकर्स को यह बात समझ नहीं आ रहा है कि हर्ष लिंबाचिया एक क्रिमनल है.
Makers you should not call a person who are being summoned by NCB few days back. A person who arrested for alleged possession of drugs n also accepted consumption (as per media) n now in bail. @BiggBoss @ColorsTV @EndemolShineIND Remember. #BiggBoss_Tak https://t.co/g5ah1LADEf
— #BiggBoss_Tak?️ (@BiggBoss_Tak) December 26, 2020
वहीं एक यूजर ने लिखा है कि हमें लगता है कि हर्ष लिंबाचिया को बिग बॉस के घर से जानें की जगह रिहैब सेंटर जाना चाहिए. तो वहीं एक ने हर्ष को चरसी बता दिया.
ये भी पढ़ें -‘फिल्म्स डिवीजन’,‘नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया’,‘फिल्म समारोह
हालांकि इन सभी कमेंट को देखने के बाद से इस पर हर्ष लिंबाचिया और उनकी पत्नी भारती सिंह ने अभी तक कोई कमेंट नहीं किया है. हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह के ऊपर कुछ दिनों पहले ड्रग्स लेने का आरोप लगा था जिसके बारे में सफाई देने के लिए इन दोनों को एनसीबी ऑफिस जाना पड़ा था.
हालांकि फैंस अभी भी भारती सिंह को उतना ही प्यार देते हैं जितना पहले देते हैं. इन दिनों भारती सिंह कपिल शर्मा शो का हिस्सा है. जहां फैंस उन्हें देखऩा खूब पसंद करते हैं.