क्रिसमस और बिग बॉस होस्ट सलमान खान की जन्मदिन की वजह से इस सप्ताह बिग बॉस के घर में एलिमिनेशन नहीं हुआ है. बिग बॉस होस्ट सलमान खान के जन्मदिन को सभी ने खूब धूमधाम से मनाया है.वहीं अब सभी कंटेस्टेंट पर एलिमिनेशन की गाज गिरने वाली है.
आपने पिछले एपिसोड़ में देखा होगा कि कैप्टन विकास गुप्ता के अलावा सभी घर वाले नॉमिनेट होने वाले हैं. निक्की तम्बोली और एली गोनी की वजह से सभी घरवालों के ऊपर गाज गिरने वाला है.
ये भी पढ़ें- मलयालम एक्टर अनिल पी के निधन से सदमें है पूरा परिवार , फैंस को लगा बड़ा झटका
बता दें कि घर से बेघर होने के लिए राखी सावंत, राहुल महाजन, निक्की तम्बोली , अर्शी खान , राहुल वैदेय , एजाज खान और जैस्मिन भसीन नॉमिनेट हो चुके हैं. अमूमन देखा गया है कि जिस हफ्ते बिग बॉस के घर में एलिमिनेशन नहीं होता है उसके अलगे हफ्ते एलिमिनेशन हो जाता है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- ‘फिल्म्स डिवीजन’,‘नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया’,‘फिल्म समारोह निदेशालय
सोनाली फोगाट, जैस्मिन भसीन और राहुल महाजन इस हफ्ते कम कंटेट दे पाएं हैं. ऐसे में हो सकता है कि इन सभी लोगों में से किसी एक को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. अभी इस शो में मनु और दिशा परमार की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. मनु पंजाबी को पैर में चोट लगने की वजह से बीच में ही शो को छोड़कर जाना पड़ा था. वहीं मेंकर्स दिशा परमार को घर के अंदर इसलिए एंट्री करवा रहे हैं क्योंकि दर्शक राहुल वैद्य की कैमेस्ट्री देखने के लिए काफी ज्यादा बेकरार हैं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 प्रोमो: घर से आई चिट्ठी को पढ़कर कंटेस्टेंट हुए इमोशनल, साथ
दिशा परमार को राहुल वैद्य ने घर के अंदर प्रपोज किया था जिसके बाद से घरवालों के अलावा दर्शक भी दिशा परमार और राहुल वैद्य की कैमेस्ट्री देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं.