बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट खिताब जितने के लिए एक-दूसरे के पीठ पर छूरा घोपते नजर आ रहे हैं. चैलेजर्स और वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद भी सदस्यों के अंदर एक अलग तरह की बेचैनी देखऩे को मिल रही है. इसी बीच शो के मेकर्स घरवालों को कुछ सरप्राइज देने वाले हैं.
जिसके बाद से सभी घरवाले अपनी प्लानिंग को एक साइड में रखकर क्रिसमस का जश्न मनाते नजर आएंगे. वहीं कुछ कंटेस्टेट इमोशनल होते हुए भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस विनर गौहर खान की संगीत सेरेमनी की फोटोज हुई वायरल , फैंस दे रहे हैं बधाई
View this post on Instagram
बिग बॉस के प्रोमो में दिखाया गया है कि राहुल वैद्या और राखी सावंत गार्डन एरिया में झूमते नजर आ रहे हैं. वहीं घर से आई चिट्ठी को पढ़ने के बाद से एक कंटेस्टेंट के आंख में आसू आ गया.
ये भी पढ़ें- बेटे की शादी में काव्या करेगी तमाशा तो अनुपमा मारेगी जोरदार तमाचा , देखे
क्रिसमस सेलिबएशन के दौरान एजाज और जैस्मिन की दोस्ती हो जाएगी. दोनों साथ में एक –दूसरे से प्यारसे बात करते नजर आएंगे. क्रिसमस के सेलिब्रेशन को देखकर लग रहा है कि घर वालों के एक नया टास्क दिया जाएगा.
वहीं बीती रात राहुल महाजन ने राखी सावंत को चिप सेलिब्रिटी कह दिया था जिसके बाद वह खूब रोई थीं. इसी दौरान एजाज खान राखी सावंत को समझा रहे थें तभी जैस्मिन भसीन जले में नमक छिड़कने आ गई.
वहीं बिग बॉस 14 के देखऩे वाले फैंस के लिए खुशखबरी है कि सलमान खान वीकेंड के वार एपिसोड़ में घरवालों के साथ अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं.