मलयालम एक्टर अनिल पी का निधन हो गया है इस खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बहुत ज्यादा झटका लगा हैं. पुलिस ने बताया है कि अनिल पी एक डैम में नहा रहे थें जहां यह घटना हुई है. डैम से निकालकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वह नहीं बचें.
अनिल पी के मौत से केरल के चीफ मिनिस्टर पिनाराई विजयन ने शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि वह एक ऐसे एक्टर थे कि स्वर्णीम काल तक के लिए अपनी छाप छोड़ दी है. उनके किरदारों ने लोगों के बीच गहरी छाप छोड़ी है. उनके परिवार नए इस बात का दुख जाताया है कि उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता है.
ये भी पढ़ें- ‘फिल्म्स डिवीजन’,‘नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया’,‘फिल्म समारोह निदेशालय
बता दें कि फैंस अनिल पी के किरदार को खूब पसंद करते हैं साथ ही उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं. जिसे खूब पसंद किया गया है. उनकी फिल्म अय्यपन्रमू को खूब पसंद किया गया . इस फिल्म के डायरेक्टर केआर सचिदानंद का निधन जून के महीने में हो गया था.
उन्होंने मृत्यु से पहले अनिल पी के साथ अपनी फेसबुक कवर लगा रखी थी. जो आज तक किसी ने बदली नहीं है.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस विनर गौहर खान की संगीत सेरेमनी की फोटोज हुई वायरल , फैंस दे
अनिल पी अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में खूब संघर्ष करते नजर आएं थे. लेकिन एक समय के बाद उन्हें खूब सारा स्टार्डम मिल गया था जिसके बाद उन्होंने कई सफल फिल्मों को दिया जिसें फैंस ने खूब पसंद किया और उनकी पहचान भी इंडस्ट्री में बनती गई.
ये भी पढ़ें- बेटे की शादी में काव्या करेगी तमाशा तो अनुपमा मारेगी जोरदार तमाचा , देखे
वहीं उनका परिवार इस सदमें से बाहर नहीं आ पा रहा है कि अचानक वह उन्हें छोड़कर कैसे जा सकते हैं. अनिल पी के जानें के सदमें से इतनी जल्दी उभरना परिवार के लिए आसान नहीं हैं लेकिन उम्मीद है जल्द परिवार वाले रिकवरी करेंगें इस दुख से.