एंड टीवी के लोकप्रिय शो भाभी जी घर पर हैं को दर्शक काफी ज्यादा देखना पसंद करते हैं, इस शो के फनी कैरेक्टर फैंस को काफी ज्यादा एंटरटेन करते हैं, इस शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, मेकर्स जल्द फैंस को एक नया सरप्राइज देने को तैयार हैं.
दरअसल, इस सीरियल में नई भाभी जी की एंट्री होने वाली है, इसका मतलब कतई ये नहीं है कि शुभांगी अत्रे की इस घर से विदाई होने वाली है. शुभांगी शो में बनी रहेंगी.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: जयभानुशाली हुए बेघर पति के साथ होगी राखी सावंत की एंट्री
View this post on Instagram
भाभी जी घर पर हैं शो में अनोखे लाल सक्सेना अंगूरी भाबी के किरदार में नजर आएंगे, अनोखे लाल के किरदार को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा बेताब हैं. शो में अनोखे लाला का किरदार काफी ज्यादा मशहूर है, उनका डॉयलॉग 'आई लाइक इट' काफी ज्यादा मशहूर हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss स्टार अर्शी खान का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, फैंस मांग रहे हैं दुआ
शो की कहानी में अंगूरी भाबी और मनमोहन तिवारी की जमकर लड़ाई हुई है, जिसके बाद से अंगूरी भाभी विभूति नारायण मिश्रा के घर जाकर रह रही हैं. ऐसे में अनोखे लाल ने भाबी जी बनने का फैसला लिया है ताकि तिवारी जी अकेला ना महसूस करें. भाबी जी के किरदार में आने के लिए अनोखे लाल ने लंबे बाल का इस्तेमाल किया है. इनका अलग रूप देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है.
वह नाक में नोज पिन पहनेंगी और भाबी जी की तरह साड़ी भी पहनेंगी. अब देखना यह है कि नई अंगूरी भाबी को फैंस कितना ज्यादा पसंद करेंगे. वैस फैंस सानंद वर्मा को अंगूरी भाबी के किरदार में देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है.