बिग बॉस 15 में आएं दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलते रहता है, इन दिनों लाख कोशिश करने के बाद भी बिग बॉस 15 टीआरपी लिस्ट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है. इस हफ्ते भी वह टीआरपी लिस्ट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है.
इसी बीच बिग बॉस 15 से एक शॉकिंग इविक्शन की खबर आ रही है, जिसमें पत्ता चला है कि जय भानुशाली का पत्ता साफ हो गया है. एक रिपोर्ट में इस बात की ताजा जानकारी मिली है. इससे पहले सिम्बा नागपाल को घर से बेघर किया गया था.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss स्टार अर्शी खान का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, फैंस मांग रहे हैं दुआ
Shocking #BiggBoss15#JayBhanushali is eliminated from the House
Confirmation Waits
— The Khabri (@TheRealKhabri) November 24, 2021
सिम्बा नागपाल के घर से बाहर होने पर सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हुआ था. अब जयभानुशाली के घर से बाहर होने पर फैंस का दिल एक बार फिर टूट गया है. कुछ समय पहले टीना दत्ता ने जय भानुशाली को इस शो का विनर बताया था.
https://www.instagram.com/p/CWr6EcsjyFv/?utm_medium=share_sheet
ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने हटाया जोनस सरनेम तो फैंस ने पूछा ये सवाल
जय भानुशाली के जाते ही इस शो में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो जल्द राखी सावंत की इस शो में एंट्री होने वाली है. इसके अलावा देबोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई की भी एंट्री होने वाली है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 : ये हैं टॉप 3 कंटेस्टेंट, जानें कौन होगा विनर
इसी बीच बिग बॉस देखने वालों को एक सरप्राइज मिलने वाला है, राखी सावंत इस बार अपने पति के साथ एंट्री लेने वाली हैं. अब देखना यह है कि वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए आकर राखी सावंत कैसे धमाल मचाती हैं.