टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि काव्या कुछ दिन से शाह हाउस से गायब हो गई है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार शो के आने वाले एपिसोड में काव्या धमाकेदार ट्विस्ट के साथ लौटेगी. जी हां, अब काव्या, वनराज को एक अच्छा सबक सिखाने वाली है. आइए बताते हैं शो के नए ट्रैक के बारे में.
शो में आप देखेंगे कि नंदिनी काव्या को लेकर वनराज से खूब बहस करेगी. वनराज भी नंदिनी पर चिल्लाएगा. तो दूसरी तरफ वनराज की नजदीकियां मालविका से बढ़ रही हैं. वनराज, मालविका के साथ बिजनेस के लिए माइंड गेम खेल रहा है.
ये भी पढ़ें- Imlie: इमली ने किया आर्यन पर हमला, अनु की चाल का हुआ पर्दाफाश
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ अनुपमा अपने बेटे समर की हालत देखकर टूट गई है. लेकिन वह समर को संभालती नजर आ रही है. अनुपमा नंदिनी के लिए भी चिंतित है. शो में आप देखेंगे कि समर अपने जीवन में आगे बढ़ने का फैसला करेगा. रिपोर्ट के अनुसार शो के अपकमिंग ट्रैक में समर को एक अमीर लड़की से शादी करेगा.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई देगी विराट को तलाक तो श्रुति करेगी ये काम
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि अनुपमा में जल्द ही लीप दिखाया जाएगा. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या कहेगी कि वह वनराज के बच्चे की मां बनने वाली है तो वहीं पाखी अपने बॉयफ्रेंड संग भागने की तैयारी करेगी.