टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि काव्या कुछ दिन से शाह हाउस से गायब हो गई है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार शो के आने वाले एपिसोड में काव्या धमाकेदार ट्विस्ट के साथ लौटेगी. जी हां, अब काव्या, वनराज को एक अच्छा सबक सिखाने वाली है. आइए बताते हैं शो के नए ट्रैक के बारे में.

शो में आप देखेंगे कि नंदिनी काव्या को लेकर वनराज से खूब बहस करेगी. वनराज भी नंदिनी पर चिल्लाएगा.  तो दूसरी तरफ वनराज की नजदीकियां मालविका से बढ़ रही हैं. वनराज, मालविका के साथ बिजनेस के लिए माइंड गेम खेल रहा है.

ये भी पढ़ें- Imlie: इमली ने किया आर्यन पर हमला, अनु की चाल का हुआ पर्दाफाश

 

तो दूसरी तरफ अनुपमा अपने बेटे समर की हालत देखकर टूट गई है. लेकिन वह समर को संभालती नजर आ रही है. अनुपमा नंदिनी के लिए भी चिंतित है. शो में आप देखेंगे कि समर अपने जीवन में आगे बढ़ने का फैसला करेगा. रिपोर्ट के अनुसार शो के अपकमिंग ट्रैक में समर को एक अमीर लड़की से शादी करेगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई देगी विराट को तलाक तो श्रुति करेगी ये काम

 

बताया जा रहा है कि अनुपमा में जल्द ही लीप दिखाया जाएगा. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या कहेगी कि वह वनराज के बच्चे की मां बनने वाली है तो वहीं पाखी अपने बॉयफ्रेंड संग भागने की तैयारी करेगी.

 

शो के पिछले एपिसोड़ में आपने देखा कि  पाखी अनुपमा से कहती है कि वह आगे की पढ़ाई के लिए यूएसए जाना चाहती है और वह चाहती है कि अनुपमा इस बारे में वनराज और बाबूजी से बात करे. लेकिन अनुपमा पाखी को समझाती है, वह कहती है कि वह विदेश जाने और पढ़ने के लिए बहुत छोटी है. वह कहती है कि जब वह आगे की पढ़ाई के लिए जाना चाहेगी, तो वे उसे यूएसए भेज देंगे.

ये भी पढ़ें- कटरीना कैफ-विकी कौशल: शादी भी सौदा भी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...