बिग बॉस (Bigg Boss 15) के इस वीकेंड का वार का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसमें सलमान खान (Salman Khan) तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की क्लास लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अपना आपा खोते हुए दिखाई देंगे. सलमान खान चैनल के खिलाफ किए गए कमेंट्स पर तेजस्वी प्रकाश की क्लास लेते नजर आएंगे. इतना ही नहीं सलमान खान ने उन्हें 'बेईमान' भी कहा.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा छोड़ेगी कपाड़िया हाउस? समर और नंदिनी होंगे अलग!
View this post on Instagram
शो के लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार, सलमान खान तेजस्वी प्रकाश से कहते हैं कि वह इस चैनल को कोस रही हैं, जिससे पता चलता है कि वह अनफैथफुल हैं.उन्होंने कहा, 'जिस थाली में खाया जा रहा है, उसमें कोई छेद करता है?
ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई देगी विराट को तलाक तो श्रुति करेगी ये काम
View this post on Instagram
दरअसल तेजस्वी ने शमिता शेट्टी को लेकर चैनल पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया था. उन्होंने सहानुभूति कार्ड खेलना बंद करने के लिए कहा था. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें किसी से सहानुभूति नहीं चाहिए. इसके बाद सलमान खान ने कहा, चुप रहो तेजस्वी. सलमान ने आगे ये भी कहा कि तेजस्वी अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा का भी सम्मान नहीं करती हैं.
ये भी पढ़ें- कटरीना कैफ-विकी कौशल: शादी भी सौदा भी
View this post on Instagram
शो में आप ये भी देखेंगे कि घर के अंदर एक इमरजेंसी स्क्रीनिंग टेस्ट चलाया जाएगा. वीकेंड का वार में गौहर खान भी घर के अंदर स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी. वह एक टास्क करेगी जिसमें तेजस्वी कहती हैं कि उनकी अपनी कोई पहचान नहीं है और उन्हें चुप रहना चाहिए.