टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि विराट श्रुति की मदद करने के चक्कर में बुरा फंस गया है. अब तो सई के साथ-साथ चौहना परिवार ने भी उसका साथ छोड़ दिया है. विराट का परिवार भी उसे गलत समझ रहा है. शो के आने वाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.
शो में आप देखेंगे कि सई जल्द ही सई विराट को हमेशा के लिए छोड़कर चली जाएगी. ऐसे में विराट बिल्कुल अकेला रह जाएगा. निनाद और अश्विनी भी विराट पर गुस्सा करेंगे. और कहेंगे कि उनका बेटा उनके लिए मर चुका है.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: पाखी की सच्चाई आएगी सामने! क्यों जाना चाहती है अमेरिका
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ विराट पर बड़ा आरोप लगेगा. दरअसल श्रुति सदानंद की पत्नी है, इस वजह से विराट को भील देशद्रोह कहा जाएगा. ये बात सामने आते ही विराट की नौकरी पर भी खतरा में होगी. इस दौरान विराट को पता चलेगा कि सदानंद जिंदा है.
View this post on Instagram
शो में आप ये भी देखेंगे कि श्रुति और विराट को साथ देखकर सई का दिल टूट जाएगा. सई विराट को छोड़ने का फैसला करेगी. इतना ही नही वह गुस्से में विराट के पास तलाक के पेपर्स भेज देगी. विराट को बड़ा झटका लगेगा. दूसरी तरफ श्रुति सई की जगह लेने की कोशिश करेगी. श्रुति कहेगी कि विराट को उससे शादी कर लेनी चाहिए. शो में अब ये देखना होगा कि विराट खुद को कैसे सही साबित करता है.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’: क्या अक्षरा की आवाज बचा पाएगा अभिमन्यु, शो में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट
View this post on Instagram