स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों लव ट्रैक दिखाया जा रहा है. शो के प्रोमो के अनुसार, आरोही और अभिमन्यु (Abhimanyu) भागकर शादी करने वाले है. तो वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि दोनों बहनें अक्षरा और अरोही एक ही लड़के अभिमन्यु से प्यार करती हैं. अभिमन्यु की शादी आरोही से होने वाली है. लेकिन अभिमन्यु, अक्षरा से प्यार करता है. शो के नए प्रोमो के अनुसार, अक्षरा और अभिमन्यु भागकर शादी करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- Anupamaa में आएगा लीप, काव्या बनेगी मां तो समर करेगा दूसरी लड़की से शादी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tellywood✨ (@tellywoodmagics)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि शादी के दौरान आरोही को अभिमन्यु एक्सपोज करेगा. आरोही के आग वाले एक्सीडेंट का झूठ अभिमन्यु के सामने आएगा और वह शादी के दिन सबके सामने उसका सच बता देगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: चैनल के खिलाफ बोली Tejasswi Prakash तो सलमान खान ने लगाई क्लास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhira (@abhira_forever_yrkkh_)

 

दरअसल अभिमन्यु को आग वाले एक्सीडेंट की सच्चाई का पता चलेगा कि उसकी जान अक्षरा ने बचाई थी. उसे आरोही के झूठ से नफरत हो जाएगी. वह पूरे परिवार के सामने आरोही के झूठ का पर्दाफाश करेगा.

ये भी पढ़ें- Imlie: इमली ने किया आर्यन पर हमला, अनु की चाल का हुआ पर्दाफाश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by star_plus (@star_plus_official)

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...