स्टार प्लस का मशहूर सीरियल अनुपमा की कहानी में दिलचस्प मोड़ आ चुका है. शो में अनुपमा और अनुज जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है तो दूसरी तरफ वनराज अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है. वह अनुपमा-अनुज की शादी रोकना चाहता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते है, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा के साथ सबको मस्ती करते देख काव्या भी आती है. देविका, काव्या से कहती है कि वह मस्ती कर सकती है लेकिन गड़बड़ नहीं होनी चाहिए. अनु की मां कांता भी उनके साथ मस्ती करने के लिए तैयार हो जाती है. सबका प्यार देखकर अनुपमा इमोशनल हो जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Singh (@anupmaa_m)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज-अनुपमा डेट पर जाएंगे. तो दूसरी तरफ बा अनु को ताना मारेंगी कि इस उम्र में डेट पर जाना शोभा नहीं देता है. अनु बा को जवाब देती है कि कोई भी डेट पर जा सकता है और कहती है कि बा को भी बापूजी के साथ बाहर जाना चाहिए.

 

अनुपमा फिर कहती है कि अनुज के साथ बाहर जाने से पहले वह घर के सारे काम पूरा कर लेगी. किंजल अनुपमा को डेट पर जाने के लिए तैयार करती है. किंजल उसे मैरून सूट पहनने के लिए कहती है, काव्या को अनु से जलन होती है. वह वनराज से डेट पर जाने के बारे में पूछती है तो बा उसे उसके सामने ऐसी बातों के बारे में बात न करने के लिए डांटती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupma_maa (@anupma_maa)

 

शो में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा को शाह हाउस लेने आता है. दोनों अपने कॉलेज जाते हैं. वो दोनों अपने पुराने दिनों को याद करते हैं. अनुपमा काफी खुश होती है. तो दूसरी तरफ तोशू किंजल को डॉक्टर के पास ले जाने का फैसला करता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...