सीरियल ‘अनुपमा’ में तोषु के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर का सच शाह परिवार के सामने जल्द ही आने वाला है. राखी दवे शाह परिवार को तोषु के हरकतों की बारे में बताने वाली है. शो में अब तक आपने देखा कि राखी तोषु को जमकर जलील करती है. तो दूसरी तरफ किंजल और बेबी का शाह हाउस में शानदार स्वागत किया जा रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में…

शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल और बेबी शाह हाउस आ चुके हैं. किंजल का स्वागत धूमधाम से किया जा रहा है. इस दौरान अनुपमा सारी रस्में निभाएगी. दूसरी तरफ राखी किसी तरह अपने गुस्से को कंट्रोल करेगी.

 

मौका मिलते ही राखी तोषु और वनराज पर निशाना साधेगी. तोषु के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर के बारे में जानकर किंजल और अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. ऐसे में किंजल अनुपमा की तरह तोषु को भी तलाक देने का फैसला करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama? (@we_love_anupamaa)

 

राखी कहेगी कि वो किंजल और उसके बच्चे को अपने साथ लेकर जाएगी. ये बात सुनकर शाह परिवार में हड़कंप मच जाएगा. राखी किंजल और तोषु से हमेशा के लिए दूर करना चाहेगी. इसी बीच अनुज वीडियो कॉल के जरिए किंजल के बेबी को देखेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama? (@we_love_anupamaa)

 

तो दूसरी तरफ बरखा अनुज के लिए हलवा बनाकर लाएगी. बरखा को देखते ही अनुज का पारा चढ़ जाएगा। अनुज बिना बात के बरखा पर भड़क जाएगा. अनुज का गुस्सा देखकर बरखा घबरा जाएगी. ऐसे में जीके अनुज को संभालेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaastarplsoffical)

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...