टीवी सीरियल अनुपमा में लगातार हाईवोल्टेज ड्रामा दिखाया जा रहा है. जिससे दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट हो रह हो रहा है. शो में पारितोष का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया जा रहा है. जल्द ही ये तोषु का पोल अनुपमा के सामने खुलने वाली है. स्टार प्लस का एक नया प्रोमो सामने आया है. आइए बताते हैं, इस प्रोमो के बारे में...
फैंस को ये प्रोमो कॉफी पसंद आ रहा है. पारितोष और अनुपमा के बीच बातचीत के दौरान वनराज भी शर्मिंदा होता दिखाई दे रहा है. अनुपमा परेशान है कि जब किंजल को यह बात पता चलेगी तो क्या होगा.
View this post on Instagram
प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपमा को यकीन नहीं होता कि पारितोष किंजल के साथ ऐसा कर सकता है. वह उससे बोलती है कि कह दे कि ये सारे इल्जाम झूठ हैं. इस पर राखी बोलती है कि उसके पास तोषू के खिलाफ सारे सबूत हैं.
View this post on Instagram
पारितोष खुद को जस्टिफाई करने की कोशिश करता है और कहता है कि किंजल प्रेग्नेंट थी, ऐसे में एक हसबैंड का किसी और औरत की ओर अट्रैक्ट होना नॉर्मल है. इस बात पर अनुपमा भड़क जाती है और बोलती है, कितनी आसानी से मर्द अपने नाजायज संबंध रखने की जायज वजह ढूंढ़ लेते हैं. अनुपमा आगे कहती है कि किसी भी मर्द को ये अधिकार नहीं है कि वह अपनी पत्नी को धोखा दे. इस पर वनराज शर्मिंदा होता दिखाई देता है.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाएं
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे