अनुपमा स्टार रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना इन दिनों रविवार विद स्टार परिवार में जमकर मस्ती कर रहे हैं. इस शो से जुड़ी वीडियो आए दिन वायरल होती रहती है. सेट पर अनुपमा की टीम अन्य सितारों के साथ खूब मस्ती करती है.अनुज-अनुपमा का एक वीडियो सामने आया है,जिसमें अनुपमा अनुज को फटकार लगाती हुई नजर आ रही है. आइए बताते है, क्या है पूरा मामला…
अनुज और अनुपमा की ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में रुपाली गांगुली अनुपमा बनकर अनुज की क्लास लगाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में अनुपमा शिकायत कर रही है कि अनुज उसे छोड़कर बाकी सभी हसीनाओं के साथ रोमांस करने का मौका तलाशता रहता है. अनुपमा की शिकायत सुनकर अनुज शरम के मारे लाल हो गया है.
View this post on Instagram
शो में इन दिनों तोषू का मैरिटल अफेयर दिखाया जा रहा है, जिससे शाह परिवार में तूफान आने वाला है. किंजल की डिलीवरी के दौरान तोषू किसी दूसरी लड़की के साथ होटल रूम में पकड़ा गया और अब राखी दवे के बाद जल्द ही अनुपमा को भी इस बारे में पता चलने वाला है.
View this post on Instagram
खबरों के अनुसार, Anupamaa में जल्द ही एक और नई एंट्री होने वाली है. ये एंट्री होगी तोषू की गर्लफ्रेंड की. जिसमें अनुपमा को तोषू की घटिया हरकत के बारे में पता चलेगा और वह उसे एक जोरदार थप्पड़ मारेगी.
View this post on Instagram
खबरों के अनुसार शिवांगी जोशी तोषु के गर्लफ्रेंड का किरदार निभाएंगी. शो में ये भी दिखाया जाएगा कि तोषु की गर्लफ्रेंड उसे मैसेज भेजेगी और वो मैसेज अनुपमा सुन लेगी. उसके बाद अनुपमा तोषु की अक्ल ठिकाने लगाएगी.
View this post on Instagram
इसी बीच सोशल मीडिया पर फैंस कुछ तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं जिनमें तोषू को एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के साथ देखा जा सकता है. हालांकि ये फोटोज एडिट की हुई हैं. अब तो शो में ही पता चलेगा कि तोषु की गर्लफ्रेंड का किरदार में शिवांगी जोशी नजर आती हैं या नहीं?