‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी का ट्रैक दर्शकों का कॉफी पसंद आ रहा है. यह शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना हुआ है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि विराट और सई का आमना-सामना होता है. वो दोनों एक-दूसरे को देखते ही हैरान हो जाते हैं. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

विराट के मन में सई के लिए गुस्सा बढ़ता ही जाता है. वह बार-बार सोचता है कि सई के पास वो विनायक नहीं है जो उसका अपना बेटा था. उसे लगता है कि सई की वजह से ही विराट ने अपना बेटा खो दिया.

 

विनायक, विराट का अपना बेटा नहीं होता है बल्कि वह उसे गोद लेता है जो उसे मिशन पर मिलता है. लेकिन विराट अपने मन में सोचता है कि विनायक उसके लिए सगे बेटे से भी बढ़कर है और वह उसे उसके पैरों पर खड़ा करने के लिए कुछ भी करेगा.

 

सई विनायक के इलाज के लिए विराट के पास फोन करती है और कहती है कि आज जो कुछ हुआ, उससे विनायक पर बुरा असर पड़ेगा. लेकिन उनके अतीत का विनायक के इलाज से कोई लेना-देना नहीं है. वह आगे कहती है कि  मैं हमारे अतीत को अपने काम के बीच नहीं आने दूंगी. तो वहीं विराट भी अपने बेटे को लेकर सई के पास जाने के लिए तैयार हो जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayesha (@ayesha_ghkkpm0205)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि पाखी को विराट के कबर्ड में सई के साथ पुरानी तस्वीर मिलेगी. जिसे देखते ही पाखी इमोशनल हो जाएगी. तभी अश्विनी वहां आएगी और  उसे समझाएगी कि उसे अपने अतीत को भूलकर आगे बढ़ना चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...