सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों लगातार नए-ए ड्रामें देखने को मिल रहा है, सीरियल में इन दिनों बताया जा रहा है कि अक्षरा के बेटे की सच्चाई अभिमन्यु को पता चल गया है कि अबीर उसका बेटा है.

जैसे ही अभिमन्यु को सच्चाई का पता चला है वह पागल हो गए हैं, हालांकि अभि अपने बेटे को पाने के लिए हर कोशिश करता नजर आ रहा है वह चाहता है कि उसके बेटे अबीर का इलाज इंडिया में हो और वह अमेरिका ना जाए इलाज के लिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ♡ Kanhaiya ♡ (@abhiraforevar____)

हालांकि अक्षरा बिल्कुल इसके खिलाफ है वह चाहती है कि अपने बेटे के इलाज के लिए उसे अमेरिका लेकर जाए, वहीं मंजरी और आरोही को भी इस सच्चाई का पता चल चुका है, मंजरी इस बात से काफी ज्यादा परेशान है कि कहीं अक्षरा की वजह आरोही से शादी ना टूट जाए.

वहीं आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभि अबीर के बर्थ डे की प्लानिंग कर रहा है, जैसे ही इस बात की खबर अक्षरा और अभिनव को लगती है वह परेशान हो जाते हैं. जब केक का डिस्कशन चल रहा होता है तो वह अबीर नाराज हो जाता है. आरोही से शिकायत करता है जाकर.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...