सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों लगातार नए-नए ड्रामें देखने को मिल रहे हैं, इस सीरियल में इन दिनों कहानी अभिमन्यु और अबीर के इर्द -गिर्द घूम रही है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अभिममन्यु को अपने बेटे अबीर की सच्चाई का पता चल गया है कि अबीर उसका ही बेटा है.
इस खबर के मिलते ही अभिमन्यु खुशी से रोने लगता है और उसे अमेरिका लेकर न जाने के लिए प्लानिंग करता है और अपने आप से वादा करता है कि वह अबीर को सर्जरी करके बचाएगा.
View this post on Instagram
वहीं दूसरी तरफ अभिनव अभिमन्यु से बात करने के लिए परेशान है वह कहता है कि दोस्त मुझे तुमसे कुछ बात करनी है तो इस पर अभि कहता है कि मुझे पहले अबीर को बचाने के लिए सर्जरी करनी है मैं नहीं चाहता कि अबीर को कुछ भी हो.
इस बात को अस्पताल में मौजूद अक्षरा और आरोही दोनों सुन लेती है, आरोही इस बात को सुनते ही बाहर चली जाती है तो वहीं अक्षरा अभिमन्यु में अबीर को लेकर बहस होने लगती है.
वहीं दूसरी तरफ अभिमन्यु आरोही से अपनी शादी को आगे बढ़ा देता है जिससे मंजरी नाराज हो जाती है. रूही सवाल करती है कि आप शादी को क्यो टाल रहे हैं.