कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बाद एक बार फिर फिल्म जगत की शूटिंग शुरू हो चुकी है. ऐसे में सभी मेकर्स और स्टार्स शूटिंग सेट पर नजर आ रहे हैं. करीब तीन महीने बाद सेट पर चहल-पहल दिखनी शुरू हुई है. हालांकि देखा जाए तो अभी भी चीजें कुछ सामान्य नहीं नजर आ रही हैं.
टीवी जगत के सितारों की फीस में कटौती कर दी गई है. सीरियल भाभी जी घर पर है के स्टार्स सौम्या टंडन और आसिफ शेख के फीस को भी कम कर दिया गया है.
इसी बीच आसिफ शेय यानी विभूति नारायण मिश्रा ने एक रिपोर्ट में खुलकर बात की और कहा कि सैलरी में कटौती हो रही है करीब 20 से 30 प्रतिशत यह बिल्कुल सही बात है अगर चैनल पैसे नही कमाएगा तो प्रोडक्शन को पैसे कहा से देगा.
ये भी पढ़ें-क्या सुशांत की मौत से पहले ही अपडेट हो गया था विकिपीडिया का पेज? जाने
आगे आसिफ शेख ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से हर कोई आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है. हम लोगों को आगे बढ़ेने के लिए ऐसे ही कदम उठाना होगा हमें आगे बढ़ना ही होगा. तभी स्थिति में सुधार आएगी.
ये भी पढ़ें-71 साल की उम्र में हुआ सरोज खान का निधन
हम रुक नहीं सकते जब सबकुछ ठीक हो जाएगा तब हमें पूरी सैलरी मिलने लगेगी. मैं करीब 90 दिनों तक अपने घर पर बैठा था और कई तरह के ख्याल मन में आ रहे थें. ऐसे में अब कम लोगों मे ही शूटिंग शुरू करनी होगी. चीजों को खुद संभालना होगा.
ये भी पढ़ें-क्या सीरियल कुमकुम भाग्य में शिखा सिंह की जगह लेंगी बरखा सेनगुप्ता
फीस कटौती की बात पर सौम्या टंडन भी पूरी तरह से सहमत है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम लोग ही इस चीज का समाने कर रहे हैं इस कंडिशन में हर कोई परेशान है. सभी को इस चीज का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जरूरी है कि हम लोग एक दूसरे का साथ दें. इसे मुद्दा बनाकर मार्केट में लाने से बेहतर है अपने –अपने काम पर ध्यान दें.