एकता कपूर का सुपरहिट सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’  ने 3 जुलाई को 20 वर्ष पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर एकता कपूर ने अपने सभी को स्टार्स को इस खास अंदाज में याद किया. उन्होंने सीरियल के वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर साझा कर जश्न मनाया. साथ ही उन्होंने क्यांकि सास भी कभी बहू में लीड रोल में नजर आने वाली स्मृति इरानी को भी याद किया.

स्मृति इरानी ने इस सीरियल में तुलसी का किरदार निभाया था. उन्होंने सभी को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि इस सीरियल ने मुझे एक नई पहचान दिलाई है. इस सफर को तय करने में थोड़े मुश्किलों का सामना करना पड़ा था लेकिन मैं सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं सभी ने अपना पूरा सहयोग दिया था.

ये भी पढ़ें-फीस कटौती पर बोले ‘भाभी जी घर पर है’ के एक्टर्स, दिया ये बयान

आगे उन्होंने लिखा मुझे याद है जब गुजरात में भूकंप आय़ा था. उस वक्त सभी लोग घर में बैठकर सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी देखा करते थें. वह पल हमारे लिए बहुत प्यारा था मैंने सभी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए यह सीरियल बनाया था.

ये भी पढ़ें-क्या सुशांत की मौत से पहले ही अपडेट हो गया था विकिपीडिया का पेज? जाने

मैं सभी लोगों को इस प्यार के लिए तहे दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं स्टार प्लस की पूरी टीम का शुक्रिया. आप सभी के प्यार से हमने एक अलग पहचान बनाई है. अगर आप न होते तो मुमकिन न होता.

वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि एकता कपूर कैसे अपने पुराने दिन को मिस कर रही हैं. उन्होंने इस लॉकडाउन में सभी के पुराने याद को ताजा कर दिया है. उन्होंने स्मृति इरानी को भी खूब याद किया है. वहीं स्मृति इरानी और एकता कपूर बेहद की खास दोस्त है. आए दिन स्मृति और एकता एक-दूसरे से मिलते रहते हैं.

ये भी पढ़ें-71 साल की उम्र में हुआ सरोज खान का निधन

एकता कपूर ने इसके अलावा भी कई मशहूर सीरीयल्स बनाएं हैं जिसे हर घर के लोग पसंद करते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...