बौलिवुड की सफल कोरियोग्राफर सरोज खान का 3 जुलाई, 2020 को निधन हो गया. वे 71 साल की थीं. उन को दिल की बीमारी के अलावा डायबिटीज भी थी.

पिछले कुछ दिनों से सरोज खान को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, इसी के चलते उन्हें 17 जून को गुरु नानक अस्पताल में भरती कराया गया था. कार्डियक अरेस्ट आने के चलते उन्होंने 3 जुलाई की रात तकरीबन 2 बजे अंतिम सांस ली.

अस्पताल में भरती होने से पहले उन का कोविड टेस्ट किया गया, जो निगेटिव आया था. अस्पताल में उन की सेहत धीरेधीरे बेहतर हो रही थी. लेकिन अचानक ही 3 जुलाई की रात 2 बजे से पहले उन की तबीयत बिगड़ी और उन्हें बचाया नहीं जा सका.

 

View this post on Instagram

 

#RIP SarojJi ?

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on


ये भी पढ़ें-मुंबई छोड़ दिल्ली रवाना हुईं ‘दिल बेचारा’ की एक्ट्रेस, सुशांत सुसाइड केस में हुई थी पूछताछ

बौलीवुड में ‘मास्टरजी‘ के नाम से मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने कइयों के फिल्मी कैरियर को संवारा. 3 बार नेशनल अवार्ड भी उन की झोली में आया. फिल्म ‘कलंक’ के गीत ‘तबाह हो गए…’ और कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन औफ झांसी‘ के एक गीत में उन की कोरियोग्राफी को आखिरी बार लोगों द्वारा सराहा गया.

बौलीवुड की कई बड़ी हीरोइनों जैसे माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय, श्रीदेवी और करीना कपूर के कैरियर को संवारने में सरोज खान की कोरियोग्राफी का बड़ा हाथ माना जाता है.

कोरियोग्राफर सरोज खान का जन्म मुंबई में साल 22 नवंबर, 1948 को हुआ था. उन का असली नाम निर्मला नागपाल था. उन्होंने महज 3 साल की उम्र से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बैकग्राउंड डांसर फिल्म ‘नजराना’ में अपना कैरियर शुरू किया था. उन्होंने कोरियोग्राफर बी. सोहनलाल से डांस सीखा और 1974 में फिल्म ‘गीता मेरा नाम’ से बतौर कोरियोग्राफर फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार ब्रेक मिला था.

अपने 40 साल के कैरियर में सरोज खान ने 2000 से ज्यादा गीतों को कोरियोग्राफ किया. साथ ही, उन्होंने कुछ फिल्मों में बतौर राइटर भी काम किया. टीवी के डांस प्रोग्राम ‘नच बलिए’ और ‘उस्तादों के उस्ताद’ में भी बतौर जज उन की भूमिका को हमेशा ही याद किया जाएगा.
…………….
बौक्स
कोरियोग्राफर सरोज खान के ये गीत हमेशा लोगों की जबान पर रहेंगे…

 

View this post on Instagram

 

? Rest In Peace Saroj mam..

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

फिल्म ‘जब वी मेट’ के गीत ‘ये इश्क हाय…‘ को दर्शकों ने सिरआंखों लिया और नैशनल अवार्ड भी मिला.

फिल्म ‘देवदास’ के गीत ‘डोला रे डोला…‘ को भी दर्शकों का काफी प्यार मिला और नैशनल अवार्ड हासिल किया, वहीं इसी फिल्म का गीत ‘मार डाला…’ को भी सरोज खान ने ही कोरियोग्राफ किया था.

साल 1988 में आई फिल्म ‘तेजाब’ में माधुरी दीक्षित के गाने ‘एक दो तीन…‘ को हमेशा याद किया जाएगा. वहीं साल 1992 में आई फिल्म ‘बेटा’ में माधुरी दीक्षित का गीत ‘धकधक करने लगा…‘ को भी सरोज खान ने ही कोरियोग्राफ किया था.

ये भी पढ़ें-क्या सीरियल कुमकुम भाग्य में शिखा सिंह की जगह लेंगी बरखा सेनगुप्ता

साल 1990 में फिल्म ‘थानेदार’ में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त का गाना ‘तम्मा तम्मा लोगे तम्मा…‘ तो आज भी मशहूर है.

साल 1989 में फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में श्रीदेवी का गाना ‘हवाहवाई…‘ को कोरियोग्राफ किया और यह गाना काफी लोकप्रिय हुआ. वहीं उसी साल फिल्म ‘चांदनी’ में गीत ‘मेरे हाथों में नौनौ चूड़ियां हैं…’ को उन्होंने कोरियोग्राफ किया था और इस गीत ने भी महिलाओं के दिलों में अपनी खास जगह बनाई.

ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गया फिल्म ‘गुरु‘ का आइकौनिक गीत ‘बरसो रे मेघा…‘ काफी मशहूर हुआ.

फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का ‘मेंहदी लगा के रखना‘ और जरा सा झूम लूं मैं…’ में सरोज

खान ने कोरियोग्राफ किया था.

फिल्म ‘नगीना’ का गाना ‘मैं तेरी दुश्मन…’ में सरोज खान ने ही कोरियोग्राफी की थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...