टीवी धारावाहिक ‘‘शगुन’’ में आराधना का किरदार निभाकर चर्चा में आयी अभिनेत्री सुरभि तिवारी उसके बाद से कई धारावाहिकों मे अभिनय करती रही हैं. अब दस फरवरी को उन्होंने दिल्ली के उद्योगपति व पायलट प्रवीण कुमार सिन्हा के साथ मुंबई में एक भव्य समारोह में विवाह रचा लिया.

SURABHI_TIWARI

इस विवाह के बाद सुरभि तिवारी ने कहा- ‘‘हमारे यहां हर कोई बहुत उत्साहित था कि अंततः मैं शादी कर रही हूं. यही वजह है कि टीवी इंडस्ट्री से जुड़े मेरे तमाम दोस्त मेरे संगीत समारोह में भी शामिल हुए. इनमें सुनैना फौजदार, पम्मी मोटान, कृष्णा सोनी, जया भट्टाचार्य, जीतेन्द्र लालवानी, सुरेंद्र पाल, सोनल झा, सुरभि, सूरज थापर, यजुवेंदर सिंह, सोनी सिंह, किंशुक वैद्य और सिवया पटवानीया ने संगीत समारोह में काफी धूम मचाया.’’

SURABHI_TIWARI

सुरभि तिवारी के अनुसार यह उनके सपनों की शादी रही. वह कहती हैं- ‘‘मैं हमेशा चाहती थी कि मेरी शादी का समारोह बहुत बड़ा समारोह हो. मुझे लगता है कि जिस तरह से मेरी शादी हुई, उससे अच्छी हो नही सकती थी. मैंने अपनी हल्दी सेरेमनी में पीले रंग की साड़ी पहनी थी. मेंहंदी के लिए नीले मोरपंखों वाला लहंगा पहना था. संगीत के समय पिंक लहंगा पहना. शादी में मैंने लाल रंग का लहंगा पहना.

SURABHI_TIWARI

सुरभि और प्रवीन की पहली मुलाकात अक्टूबर 2018 में हुई थी. सुरभि तिवारी के पति प्रवीन सिन्हा पायलट के साथ उद्योगपति भी हैं. वह दिल्ली में रहते हैं. लेकिन अब वह दिल्ली छोड़कर मुंबई में सुरभि तिवारी के साथ रहेंगे. सुरभि तिवारी कहती हैं- ‘‘मैंने शादी से पहले ही कह दिया था कि मैं मुंबई छोड़कर नहीं जाउंगी. प्रवीन इस बात के लिए तैयार हो गए.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...