फिल्मसमीक्षाः
‘‘थित्तमइरांडु (प्लान बी) समाज के वर्जित विषय को उठाने का प्रयास..’’
  रेटिंग: ढाई स्टार

निर्माताःदिनेश कानन और विनोदकुमार
निर्देषकः विग्नेश कार्तिक
कलाकार:ऐश्वर्या राजेश, गोकुल आनंद, सुभाष सेल्वम, जीवा रवि व अन्य
अवधिः एक घंटा 51 मिनट
ओटीटी प्लेटफार्म: सोनीलिव
भाषा: तमिल,लेकिनअंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ

पिछले कुछ वर्षों से पूरे विश्व  के साथ साथ भारत में भी ‘सेक्स चेंज आपरेशन’हो रहे हैं,मगर इस पर अभी भी बात करना भारतीय समाज में टैबू है.भारत में आज भी कोई भी माता पिता यह बर्दाश्त  नहीं कर सकता कि उनकी बेटी खुद को बेटा और बेटा  खुद को बेटी के रूप में आपरेशन करवाकर बदलले.इसी मुद्दे पर फिल्मकार विग्नेश कार्तिक एक रहस्य व रोमांच प्रधान फिल्म ‘‘थित्तमइरांडूप्लानबी लेकर आए हैं. इसमें रहस्यमय तरीके से प्यार, भ्रम,करुणा सहित कई मसालों के साथ रहस्य व रोमांच का तड़का है.

कहानीः
फिल्म की कहानी पुलिस इंस्पेक्टर आथिरा(ऐश्वर्या राजेश) के इर्द गिर्द घूमती है.आथिरा बस अपना तबादला होने पर बस से यात्रा कर रही है और  बस में उसकी मुलाकात अर्जुन (सुबाश)से होती है,जिसे वह पहली मुलाकात में ही दिल दे बैठती है.आथिरा,अर्जुन से इस कदर प्रभावित होती है कि वह  बस कंडक्टर से झूठ बोलकर अर्जुन का मोबाइल नंबर लेती है.आथिरा को लगता है कि उसके जीवन में सब कुछ सही चल रहा है.अर्जुन के संग उसकी मुलाकातें  बढ़ जाती हैं.

ये भी पढ़ें- Tera Mera Sath Rahe : जिया मानेक ने शुरू की शूटिंग, फैंस को याद आई गोपी बहू

और आथिरा अपने माता पिता को भी फोन करके बता देती है कि उसे अर्जुन के रूप में एक अच्छा पुरूष मिल गया है,जिसके साथ वह शादी करना चाहेगी.लेकिन अचानक डाॅं.किशोर का फोन आता है कि आथिरा के बचपन की सबसे अच्छी दोस्त और डाॅं.किशोर की पत्नी सूर्या(अनन्या रामप्रसाद) लापता हो गयी है.यह खबर आथिरा के जीवन को उल्ट पलट कर रख देती है.सूर्या की कार दुर्घटना के सुरागों के बाद, आथिरा को यकीन हो जाता है कि कुछ और भी भयावह हो रहा है. सूर्या के पति सुरेश (गोकुल आनंद) का दावा है कि किसी से कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है लेकिन एक दिन सूर्य का मृत शरीर मिल जाता है और रहस्य गहरा जाता है.आथिरा इस रहस्यमय दुर्घटना के पीछे के रहस्य को उजागर करने में सफल हो जाती है लेकिन जांच एक अप्रत्याशित मोड़ लेती है जो आथिरा की दुनिया को उलट देती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...