बॉलीवुड के जाने माने प्रॉड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर जल्द ही बिग बॉस ओटीटी प्लटफार्म पर धमाल मचाते नजर आएंगे. बिग बॉस केे 15 में सलमान खान टीवी पर धमाल मचाते नजर आएंगे तो  करण जौहर   ओटीटी  प्लटफार्म पर  होस्ट करते नजर आएंगे.

लॉच किए गए प्रोमो में करण जौहर ने साफ कह दिया है कि इस बार कंटेस्टेंट को सजा ऑडियंस देंगी, जिससे साफ पता चलता है कि बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाका होने वाला है.

ये भी पढ़ें- – Bade Acche Lagte Hain 2 : Divyanka Tripathi की जगह लीड

करण जौहर को लेकर  फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.  करण जौहर ने एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि वह खुद को बिग बॉस के घर में बंद करना चाहेंगेे लेकिन वह एक पल भी अपने फोन से दूर नहीं रह पाएंगे. अगर उन्हें फोन मिल जाएं तो बहुत बढ़िया रहेगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 : शो में आने से पहले सभी कंटेस्टेंट हुए Qurantine

करण जौहर से ये सवाल पूछा गया कि वह अगर बिग बॉस के घर में रहे तो वह किसके साथ रहना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि करीना कपूर औऱ मलाइका अरोड़ा के साथ .

ऐसा उन्होंने इसलिए कहा क्योंकि उनकी दोस्ती मलाइका औऱ करीना के साथ अच्छी है. जिस वजह से उन्होंने दोनों का नाम लिया है.

एक रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि बिग बॉस 15 कि होस्टिंग सलमान खान ही करेंगे, लेकिन कुछ सप्ताह तक करण जौहर बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande ने बॉयफ्रेंड को दिया इतना महंगा गिफ्ट, शॉक्ड हुए

फैंस इस बार के शो को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस बार शो में बहद ही दमदार कंटेस्टेंट एंट्री लेने वाले हैं. जिसे देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

बिग बॉस हाउस मेें हमेशा कि तरह इस बार भी बवाल होने वाला है. हर प्रतियोगी का अलग अंदाज देखने को मिलेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...