‘बिग बॉस 15’ की विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) बिग बॉस हाउस में अपने लवलाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छायी रही. शो खत्म होने के बाद भी तेजो और करण का प्यार चर्चे में है. फैंस भी इस कपल को काफी पसंद करते हैं.
करण कुंद्रा (Karan Kundrra) अपनी गर्लफ्रेंड की जीत से काफी खुश है. करण ने बिग बॉस विनर बेहद ही शानदार तरीके से वेलकम किया. बिति रात करण और तेजस्वी डिनर डेट पर भी गए थे. इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.
ये भी पढ़ें- पति को छोड़ इस एक्टर को किस करती दिखीं Mouny Roy, देखें Video
View this post on Instagram
फिनाले के बाद जहां दोनों ने पार्टी की. करण अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी के घर पहुंच गए. फिर शाम को दोनों डिनर डेट पर निकल गए. सबसे दिलचस्प बात ये हुई कि वहां मौजूद पपाराजी ने फोटो क्लिक करते हुए, उन्हें ‘भैया-भाभी’ कह दिया. जिसके बाद दोनों की हंसी छूटने लगी.
View this post on Instagram
तेजस्वी और करण का रोमांटिक अंदाज भी देखने को मिला. दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए. तेजस्वी ने पिंक कलर की ड्रेस पहन रखी थी, करण व्हाइट हुडी में थे. इसी दौरान पपाराजी ने दोनों को साथ देखकर कहा- क्या बात है भैया भाभी के साथ.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई और पाखी पर चढ़ा ‘पुष्पा’ का बुखार, देखें Video
View this post on Instagram
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की डिनर डेट की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. डिनर के बाद भी जब पपाराजी ने दोनों को देखा तो करण से पूछा कि भाभी की फोटो लेनी है. तेजस्वी यह सुनकर मुस्कुराने लगीं.
ये भी पढ़ें- मेकअप रूम में Sara Ali Khan के साथ हुआ ये हादसा, वायरल हुआ वीडियो