रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर  सीरियल ‘अनुपमा’ टीआरपी चार्ट में राज कर रहा है. शो के लेटेस्ट ट्रैक में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. अनुज नहीं चाहता है मालविका वनराज के गंदे चालों में फंसे. मालविका ने वनराज से पार्टनरशिप तोड़ दी है. ऐसे में वनराज भी मालविका और अनुज के रिश्ते में जहर घोलेगा. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

वनराज मालविका को भड़काएगा. वह उससे कहेगा कि उसने अपने भाई के कहने पर उससे पार्टनरशिप तोड़ दी.  वनराज ये भी कहेगा कि अनुज  मालविका का सगा भाई नहीं है. इसके बावजूद वह उसके लिए कुछ भी करने को तैयार है. वह याद दिलाएगा कि अनुज के कारण ही मालविका ने अपने माता-पिता को खो दिया.

ये भी पढ़ें- पति को छोड़ इस एक्टर को Kiss करती दिखीं Mouny Roy, देखें Video

 

वनराज की बातें सुनकर मालविका चुप रह जाएगी तो दूसरी तरफ अनुज उससे थैंक्स कहेगा कि वह वनराज की बातों में नहीं आई. लेकिन इसके बाद मालविका अनुज से कहेगी कि तुमने हमेशा मेरी खुशियां छीनी हैं. चाहे वह अक्षय हो या फिर वनराज. शादी कराकर भी  तुमने मेरे साथ गलत किया, लेकिन अब नहीं. ये सब बातें सुनकर अनुज दंग रह जाएगा.

 

तो दूसरी तरफ वनराज खुश होगा. वनराज के पास मालविका का वाइस मैसेज आएगा. वह वनराज से सॉरी बोलेगी. वनराज मौके का फायदा उठाते हुए उससे कहेगा कि मेरे कारण तुम अपने भाई से मत लड़ना क्योंकि गलती उसकी नहीं बल्कि अनुपमा की है. वह हमारे खिलाफ उसे भड़काती है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज को मालविका कहेगी ‘जोरू का गुलाम’, आएगा ये ट्विस्ट

 

ये बातें काव्या सुन लेगी. वह कहेगी कि वनराज हर एज ग्रुप की लड़कियों को ठग चुका है. उसे अपना काम निकालने के लिए 40 की अनुपमा, 33 काव्या और 30 की मुक्कू हर किसी को यूज करना आता है. इस बात पर वनराज कहेगा कि अपनी मंजिल पर जाने के लिए वह शाम, दाम, दंड, भेद सबका इस्तेमाल करेगा.

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा अपना बैग और पार्टनरशिप की फाइल लेकर अनुज के पास आएगी. वह कहेगी कि जिंदगी से दूर नहीं जा रही है लेकिन इस वक्त घर और पार्टनरशिप से दूर जाना बहुत जरूरी है. अनुपमा कहेगी कि वह भाई-बहन के बीच की कड़ी बनना चाहती थी ददार नहीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...