तापसी पन्नू ने फिल्म ‘लूप लपेटा’के लुक को सोशल मीडिया पर किया साझा कोरोना महामारी के चलते तापसी पन्नू की ‘रष्मी राॅकेट’, ‘हसीन दिलरूबा’के अलावा निर्देषक आकाश भाटिया की हास्य व रोमांचक फिल्म ‘‘लूप लपेटा’’लटक गयी थी.मगर जब से तापसी पन्नू ने फिल्म‘‘लूप लपेटा’’ की षूटिंग षुरू की, तब से इस फिल्म में उनके लुक को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता रही है.

अब यह लुक वायरल हो चुका है.तापसी पन्नू काफी दिलचस्प अंदाज में नजर आ रही हैं. तापसी का यह विशिष्ट लुक बाहर आते ही चर्चाओं में है,फैंस तारीफ करते नजर आ रहे हैं. खुद तापसी पन्नू ने अपनी यह तस्वीर साझा करते हुए अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा है-‘‘लाइफ में कभी कभार ऐसा टाइम आता है जब हमें खुद से यह कहना पड़ता है ‘मैं यहां तक आई कैसे?‘ मैं भी यही सोच रही थी. मैं शिट पॉट के बारे में नहीं, जिंदगी में हुई गड़बड़ के बारे में. हाय, मैं सावी हूं और इस क्रेजी राइड के लिए तैयार हूं.‘

ये भी पढ़ें- प्रीतीश नंदी ने सलमान खान को कहा- ‘नारी द्वेषी’, जानें क्या है मामला

ज्ञातब्य है कि 1998 में प्रदर्शित जर्मन की सुपरहिट क्लासिक कल्ट फिल्म ‘‘रन लोला रन’’हर देश के फिल्मकारों के बीच सदैव चर्चा में रहती है.यह जर्मन की प्रयोगात्मक रोमांचक फिल्म है,जिसका लेखन और निर्देशन टॉम टाइकवर ने किया था. इसमें वहां के फ्रांका पोटेन्ते ने लोला और मोरित्ज ब्लिबेटेंउ ने मन्नी के किरदार निभाए थे. भारत में यह फिल्म नौ फरवरी 2001 को प्रदर्शित हुई थी. 2019 के अंतिम माह में अतुल कस्बेकर व तनुज गर्ग ने इस जर्मन फिल्म का भारतीकरण कर हिंदी में ‘लूप लपेटा’ के नाम से बनाने का ऐलान किया था. इतना ही नही फिल्म‘‘लूप लपेटा’’में तापसी पन्नू के साथ ‘मर्दानी’फेम अभिनेता ताहिर राज भसीन को अभिनय करने के लिए चुना गया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...