तापसी पन्नू ने फिल्म ‘लूप लपेटा’के लुक को सोशल मीडिया पर किया साझा कोरोना महामारी के चलते तापसी पन्नू की ‘रष्मी राॅकेट’, ‘हसीन दिलरूबा’के अलावा निर्देषक आकाश भाटिया की हास्य व रोमांचक फिल्म ‘‘लूप लपेटा’’लटक गयी थी.मगर जब से तापसी पन्नू ने फिल्म‘‘लूप लपेटा’’ की षूटिंग षुरू की, तब से इस फिल्म में उनके लुक को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता रही है.

अब यह लुक वायरल हो चुका है.तापसी पन्नू काफी दिलचस्प अंदाज में नजर आ रही हैं. तापसी का यह विशिष्ट लुक बाहर आते ही चर्चाओं में है,फैंस तारीफ करते नजर आ रहे हैं. खुद तापसी पन्नू ने अपनी यह तस्वीर साझा करते हुए अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा है-‘‘लाइफ में कभी कभार ऐसा टाइम आता है जब हमें खुद से यह कहना पड़ता है ‘मैं यहां तक आई कैसे?‘ मैं भी यही सोच रही थी. मैं शिट पॉट के बारे में नहीं, जिंदगी में हुई गड़बड़ के बारे में. हाय, मैं सावी हूं और इस क्रेजी राइड के लिए तैयार हूं.‘

ये भी पढ़ें- प्रीतीश नंदी ने सलमान खान को कहा- ‘नारी द्वेषी’, जानें क्या है मामला

ज्ञातब्य है कि 1998 में प्रदर्शित जर्मन की सुपरहिट क्लासिक कल्ट फिल्म ‘‘रन लोला रन’’हर देश के फिल्मकारों के बीच सदैव चर्चा में रहती है.यह जर्मन की प्रयोगात्मक रोमांचक फिल्म है,जिसका लेखन और निर्देशन टॉम टाइकवर ने किया था. इसमें वहां के फ्रांका पोटेन्ते ने लोला और मोरित्ज ब्लिबेटेंउ ने मन्नी के किरदार निभाए थे. भारत में यह फिल्म नौ फरवरी 2001 को प्रदर्शित हुई थी. 2019 के अंतिम माह में अतुल कस्बेकर व तनुज गर्ग ने इस जर्मन फिल्म का भारतीकरण कर हिंदी में ‘लूप लपेटा’ के नाम से बनाने का ऐलान किया था. इतना ही नही फिल्म‘‘लूप लपेटा’’में तापसी पन्नू के साथ ‘मर्दानी’फेम अभिनेता ताहिर राज भसीन को अभिनय करने के लिए चुना गया था.

इस फिल्म के लिए तापसी पन्नू को खास तरह की ट्रेनिंग करनी थी और फिर अप्रैल 2020 में इसकी शूटिंग शुरू होनी थी. मगर कोरोना और लाॅकडाउन के चलते सब कुछ थप हो गया था.जब स्थितियों सामान्य हुई,तब अक्टूबर माह से तापसी पन्नू ने ट्रेनिंग शुरू की.फिर इसकी कुछ शूटिंग दिसंबर माह में और कुछ अब हो रही है.

ये भी पढ़ें- इंडियन आइडल 12 के सेट पर दिखा नेहा कक्कड़ का डांस, ‘सैंया जी’ गाने पर

आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित,सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट 1⁄4तनुज गर्ग, अतुल कसबेकर1⁄2 और आयुष महेश्वरी द्वारा निर्मित फिल्म‘‘लूप लपेटा’’में तापसी पन्नू मर्दानी फेम एक्टर ताहिर राज भसीन के साथ पहली बार ऑनस्क्रीन पर नजर आएंगी.  इस फिल्म की शूटिंग गोवा में अपने आखिरी शिड्यूल में चल रही है.

ये भी पढ़ें- जावेद अख्तर मामले में कंगना को मिला समन, गुस्से में कहा – ‘गीदड़ों की फौज’

कुछ समय पहले इस फिल्म् की चर्चा चलने पर तापसी पन्नू ने कहा था-‘‘मूल जर्मन फिल्म‘रन लोला रन’अपने समय से काफी आगे की फिल्म थी. फ्रांका पोटेंटे अभिनीत यह फिल्म एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है.

जिसे अपने प्रेमी के जीवन को बचाने के लिए 20 मिनट में 100,000 डेचमार्स प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. सच कहूँ तो, यह एक प्रयोग है.हमें यह देखने की जरूरत है कि क्या दर्शक इसे स्वीकार करेंगे. मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि अवधारणा अभी भी अछूती है. यह कुछ ऐसा नहीं है, जो बहुत ही नियमित या लोगों ने पहले देखा हो.’’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...