बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. कुछ दिन पहले रिया चक्रवर्ती वाले मामले में तो वहीं अब कंगना के सर पर एक और समन आ गया है. कंगना रनौत को जावेद अख्तर मानहानी मामले में पेश होने के लिए मुंबई के कोर्ट से समन आया है.
जावेद अख्तर का बयान लेने के बाद कोर्ट ने जुहू में पुलिस को कारवाई करने का आदेश दे दिया है. पिछले हफ्ते ही पुलिस ने अपनी जांच के बाद रिपोर्ट पेश किया है. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कंगना रनौत को आदेश दिया है पेश होने के लिए . जिसके बाद कंगना ने बिना सोचे समझे अपने ट्वीटर पर ट्विट करते हुए लिखा है गीदड़ों की फौज.
ये भी पढ़ें- दीपिका की नई तस्वीर को देख फैंस ने पूछा सवाल, क्या मां बनने वाली हैं आप ?
Geedaron ka ek jhund aur ek sherni …. mazaa aayega ? https://t.co/xzsL7eQlYu
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 1, 2021
दरअसल, बीते हफ्ते जावेद अख्तर ने ये कहते कंगना के खिलाफ केस दर्ज करवाया है कि वह जाबुझकर उन्हें बदाम करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा मैं पिछले 25 साल से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं. कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह जावेद अख्तर और ऋतिक रौश के खिलाफ केस वापस लेने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: राखी सावंत की गंदी हरकतों पर आया अभिनव शुक्ला की
कंगना ने सुशांत के मौत के बाद टीवी पर कई आपत्तिजनक बाद कही थी जावेद अख्तर के खिलाफ. इस बयान से जावेद अख्तर आहत हो गए थें. जिसके उन्होंने अपनी बातों को रखते हुए ये बयान दिया था. जावेद अख्तर अपनी बदनामी नहीं चाहते थें इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया है. इस मामले पर सुनवाई 1 मार्च को होगी.