किसान आंदोलन राष्ट्रीय नहीं अंतराष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है. पहले इसे लेकर अपने देश के नेता और अभिनेता सवाल खड़े करते थें, लेकिन अब विदेशों में भी इस बात की चर्चा होनी शुरू हो गई है. हाल ही में रिहाना के एक ट्वीट के बाद लगातार लोग अपनी बातों को कहने लगे हैं.

बता दें कि विदेशी कलाकार भी इस किसान आंदोलन में हिस्सा लेने आने लगे हैं. पहले रिहाना और अब मिया खलीफा सोशल मीडिया पर पोस्ट करके धमाल मचाया हुआ है. इस पोस्ट के नीचे लोग कमेंट करके अपनी बातों को रख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तापसी पन्नू की नई फिल्म ‘लूप लपेटा‘ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

वहीं बॉलीवुड से अजय देवगन और अक्षय कुमार इस किसान आंदोलन में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं. वहीं कंगना रनौत किसान आंदोलन के शुरुआत से इसका समर्थन करती नजर आ रही हैं. कंगना ने हाल ही में ग्रेटा थनबर्ग को लेकर एक बात कही जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, ग्रेटा ने किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया फिर उन्होंने एक सीक्रेट डॉक्यूमेंट्री पोस्ट कर दिया जिसके बाद जिसमें बताया गया था कि कब किसे और कैसे हैशटैग यूज करने हैं. यह फाइल आते ही लोगों ने ग्रेटा को घेरना शुरू कर दिया.

ये भी पढें- प्रीतीश नंदी ने सलमान खान को कहा- ‘नारी द्वेषी’, जानें क्या है मामला

जिसके तुरंत बाद ग्रेटा ने इसे डिलीट कर दिया लेकिन तब तक लोगों ने इसे डॉउनलोड कर लिया था. जिसके बाद कंगना रनौत ने लिखा कि इस बेवकूफ बच्ची ने लेफ्ट के लोगों के लिए बहुत बड़ी गलती कर दी. जिसके बाद यह ट्वीट खूब वायरल हुआ और आगे कंगना ने कहा सब पप्पू एक ही टीम में हाहाहा..

ये भी पढ़ें- इंडियन आइडल 12 के सेट पर दिखा नेहा कक्कड़ का डांस, ‘सैंया जी’ गाने पर झूमती नजर आईं

कंगना के इस ट्वीट पर फैंस लगातार अपी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कंगना को ऐसा नहीं कहना चाहिए.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...