फिल्म ‘शाबाश मिठु’’ में वन डे क्रिकेट की महिला टीम की कैप्टन मिताली राज के किरदार को निभाने को लेकर उत्साहित तापसी पन्नू मिताली राज नूशीन अल खदीर से ले रही हैं क्रिकेट की ट्रेनिंग .
सिनेमाई परदे और वास्तविक जीवन के बीच ‘मैथड एक्टिंग’के माध्यम से सामंजस्य बैठाया जा सकता है.इसी सोच के साथ तापसी पन्नू इन दिनों अपनी राहुल ढोलकिया निर्देषित फिल्म‘‘शाबाश मिठु के लिए मिताली दोराई राज की ले रही हदोस्त, पूर्व सहकर्मी और भारत की पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नूशीन अल खदीर से प्रशिक्षण ले रही हैं.
ये भी पढें- बिग बॉस 15 को लेकर सलमान खान ने किया बड़ा खुलासा, फिर होगी आम लोगों की एंट्री
फिल्म‘‘शाबाश मिठू ’’मशहूर भारतीय महिला किक्रेटर व भारत की वन डे महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली दोराई राज के जीवन व व्यक्तित्व पर आधारित एक प्रेरणास्पद कहानी है.इसे क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक फिल्म की संज्ञा भी दी जा सकती है.इस फिल्म में तापसी पन्नू, क्रिकेटर मिताली दोराई राज का ही किरदार निभा रही हैं.
मिताली राज की लंबे समय तक दोस्त रही और उनकी टीम की पूर्व साथी के रूप में नोशिन,मिताली की क्रिकट खेलने की शैली के साथ ही उनकी कविता,रुख और अद्वितीय लक्षणों की बारीक से बारीक बातों से तापसी पन्नू को परिचित करा रही हैं.
ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का टीजर आज होगा रिलीज, जानें फिल्म कि खास बातें
तापसी को लगता है कि सिनेमा के परदे पर मिताली राज जैसी क्रिकेटर की बारीकियों का अनुकरण करने में नोशीन से मिल रहा प्रशिक्षण उपयुक्त है. माना कि तापसी पन्नू और मिताली राज,दोनों अलग अलग पेशे से संबंध रखती हैं,मगर इनके बीच काफी समानताएं भी हैं .इस बारे में विस्तार से बताते हुए नूशीन ने कहा-‘तापसी पन्नू बेहद मेहनती व समर्पित कलाकार हैं.एक पेशेवर की तरह क्रिकेट खेलने की उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय है.
यह बहुत खुशी की बात है कि तापसी पन्नू और मिताली राज के बीच समर्पण, मेहनत करने का माद्दा और तप जैसी कई समानताएं हैं.” तापसी पन्नू और मिताली राज में काफी समानताएं होते हुए भी दर्शकों को इस बात का जरुर इंतजार है कि सिनेमा के परदे पर तापसी पन्नू क्रिकेटर मिताली राज को किस तरह से जीवंतता प्रदान कर पाती हैं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 कि विनर बनकर घर पहुंची रूबीना दिलाइक, पति अभिनव ने दिया ये बड़ा सरप्राइज
पहले फिल्म‘‘शाबाश मिठु’’ 5 फरवरी 2021 को सिनेमाघरों में पहुंचने वाली थी.लेकिन कोरोना महामारी की वजह से 2020 में इसकी शूटिंग ही नहीं हो पायी. बहरहाल,इस फिल्म का कुछ हिस्सा जनवरी 2021 में फिल्माया गया. अब इस वर्ष के अंत तक इसके प्रदर्शन की उम्मीद है.
‘‘वायकॉम 18 स्टूडियो’’द्वारा निर्मित,राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित और प्रिया एवेन द्वारा लिखित
फिल्म ‘‘शाबाश मिठू’’मिताली दोराई राज के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक कहानी है. वैसे फिल्म‘‘सांड की आंख’’के बाद तापसी पन्नू खेल आधरित फिल्मों में ज्यादा रूचि ले रही है,
‘हसीन दिलरूबा’तथा‘ वह लड़की है कहां’जैसी फिल्में भी कर रही हैं.