बिग बॉस सीजन 14 का खिताब रुबीना दिलाइक अपने नाम कर चुकी हैं. टॉप 2 में रुबीना के साथ राहुल वैद्य थे लेकिन रुबीना ने खिताब जीता. जिसके बाद से फैंस ने लगातार उन्हें बधाईयां और शुभकामनाएं दी.

बता दें कि अब अगला सीजन सितंबर अक्टूबर में शुरू होगा , जिसके लिए शो के होस्टऔर बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान ने अभी से एक फैसला सुना दिया है, जिसे जानकर सभी बिग बॉस देखने वाले फैंस काफी ज्याजा एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का टीजर आज होगा रिलीज, जानें फिल्म कि खास बातें

सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 15 को लेकर यह खुलासा किया है कि अगले सीजन में आम आदमी भी ऑडिशन दे सकेगा. जिससे लोगों के बीच एक अलग तरह की खुशी का लहर दौड़ आया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss 14 (@biggbossfcofficial)

वहीं बिग बॉस 15 के मेकर्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी से तैयारिया शुरू कर दी है. खबर है कि हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह भी इस सीजन का हिस्सा बनने वाली हैं. हालांकि अभी तक यह कंफर्म नहीं हुआ है कि यह सच है या मजाक किया है उन्होंने.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 कि विनर बनकर घर पहुंची रूबीना दिलाइक, पति अभिनव ने दिया ये बड़ा सरप्राइज

बिग बॉस 15 क लिए सलमान खान ने कहा है कि कुछ महीने बाद ऑडिशन शुरू होगा आप इस घर में जानें के लिए आगे अपना नामऑडिशन लिस्ट के लिए दे सकते हैं. आगे सलमान खान ने कहा कि इससे जुड़ी जानकारी आपको आने वाले एपिसोड में साझा कि जाएगी.

ये भी पढ़ें- Indian idol 12 : TRP के लिए मेकर्स ने बनाया संतोष आनंद के गरीबी का

सलमान खान के बातों से साफ हो रहा है कि अपकमिंग सीजन में एक बार फिर से कॉमनर्स दिखेंगे. जिससे सीजन में खूब मजा आने वाला है. इससे पहले बिग बॉस 11 में कॉमनर्स और सेलीब्रिटी का चुनाव किया गया था. जिसे देखकर दर्शकों ने खूब एंजॉय किया था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...