आलिया भट्ट के फैंस को लंबे वक्त से फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’  का इंतजार था, अब उन्हें यह जानकर और भी ज्यादा खुशी होगी कि उनकी फिल्म का टीजर र आज रिलीज होने वाला है. इस दिन को इसलिए फाइनल किया गया क्योंकि इसी दिन संजय लीला भंसाली का जन्मदिन होता है.

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर काफी पहले से बहुत सारी बाते कि जा रही है क्योंकि इस फिल्म में पहली बार संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट एक साथ काम करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले संजय लीला भंसाली के इस तरह कि अगर कोई भी फिल्म बनती थी तो उनकी पहली पसंद दीपिका पादुकोण होती थी.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 कि विनर बनकर घर पहुंची रूबीना दिलाइक, पति अभिनव ने दिया ये बड़ा सरप्राइज


दूसरा इसलिए कि इस फिल्म की कहानी को जानने के बाद गंगूबाई के परिवार वालों ने केस कर दिया था. अब आज इसका ट्रेलर रिलीज होगा आज हम आपको बताने वाले हैं कि इसमें आपको क्या खास देखऩे को मिलेगा बाकी सभी फिल्मों से.

ये भी पढ़ें- Indian idol 12 : TRP के लिए मेकर्स ने बनाया संतोष आनंद के गरीबी का

बता दें कि इस फिल्म में आलिया भट्ट उस महिला का किरदार निभाते नजर आएंगी जिसका नाम एक समय मुंबई में चलता था. उसके नाम का खैफ हर इंसान के जहन में रहता था, अभी तक आलिया भट्ट सभी फिल्मों में सॉफ्ट किरदार निभाते नजर आती थी, लेकिन इस फिल्म में उनका किरदार बाकी सभी फिल्मों से  अलग दिखने वाला है.

शायद यही वजह है कि फैंस आलिया को इस नए किरदार में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

वहीं बात करें इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की तो वह फिल्म में अलग सीन्स दिखाने के लिए जानें जाते हैं. उनके फिल्म का लुक काफी ज्यादा रॉयल आता है. जिस वजह से फैंस फिल्म देखने में काफी ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं.

ये भी पढ़ें- अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने दिखाई बेटे की पहली तस्वीर

आपको फिल्म गंगूबाई में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है. इस फिल्म के किरदार में उम्मीद है कि फैंस आलिया भट्ट को पहले से ज्यादा प्यार देते नजर आएंगे.

वहीं संजय लीला भंसाली के फिल्मों का म्यूजिक भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है. जिसे देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं. अब देखऩा है कि फैंस आलिया को कितने स्टार्स इस फिल्म के लिए देते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...