आलिया भट्ट के फैंस को लंबे वक्त से फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का इंतजार था, अब उन्हें यह जानकर और भी ज्यादा खुशी होगी कि उनकी फिल्म का टीजर र आज रिलीज होने वाला है. इस दिन को इसलिए फाइनल किया गया क्योंकि इसी दिन संजय लीला भंसाली का जन्मदिन होता है.
फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर काफी पहले से बहुत सारी बाते कि जा रही है क्योंकि इस फिल्म में पहली बार संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट एक साथ काम करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले संजय लीला भंसाली के इस तरह कि अगर कोई भी फिल्म बनती थी तो उनकी पहली पसंद दीपिका पादुकोण होती थी.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 कि विनर बनकर घर पहुंची रूबीना दिलाइक, पति अभिनव ने दिया ये बड़ा सरप्राइज
THE WAIT IS OVER... 'GANGUBAI KATHIAWADI' TEASER TOMORROW... Teaser of #GangubaiKathiawadi will be unveiled tomorrow [24 Feb 2021] on #SLB's birthday... #AliaBhatt and #SanjayLeelaBhansali collaborate for the first time... Produced by Sanjay Leela Bhansali and Jayantilal Gada. pic.twitter.com/Z7MV8kPxsX
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 23, 2021
दूसरा इसलिए कि इस फिल्म की कहानी को जानने के बाद गंगूबाई के परिवार वालों ने केस कर दिया था. अब आज इसका ट्रेलर रिलीज होगा आज हम आपको बताने वाले हैं कि इसमें आपको क्या खास देखऩे को मिलेगा बाकी सभी फिल्मों से.
ये भी पढ़ें- Indian idol 12 : TRP के लिए मेकर्स ने बनाया संतोष आनंद के गरीबी का
बता दें कि इस फिल्म में आलिया भट्ट उस महिला का किरदार निभाते नजर आएंगी जिसका नाम एक समय मुंबई में चलता था. उसके नाम का खैफ हर इंसान के जहन में रहता था, अभी तक आलिया भट्ट सभी फिल्मों में सॉफ्ट किरदार निभाते नजर आती थी, लेकिन इस फिल्म में उनका किरदार बाकी सभी फिल्मों से अलग दिखने वाला है.