बौलीवुड और पंजाबी एक्ट्रेस सुरवीन चावला के घर में किलकारी गूंजने वाली है. इन दिनों सुरवीन चावला अपनी प्रेग्नेंसी को खूब एंजौय कर रही हैं. सुरवीन ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में कुछ वक्त पहले ही खुलासा किया था.

सुरवीन चावला अक्सर अपने बेबी बंप की फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सुरवीन चावला ने Tea Valley Filmfare Glamour and Style Award के दौरान बेबी बंप के साथ रेड कारपेड पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा.

ग्रीन कलर की डिजाइनर ड्रेस पहनी बेबी बंप के साथ सुरवीन अवार्ड फंक्शन में काफी स्टाइलिश दिखी. आपको बता दे की सुरवीन ने अपने बॉयफ्रेंड अक्षय ठक्कर से इटली में 2015 में शादी की थी उन्होंने अपनी शादी को 2017 तक सीक्रेट रखा.

सुरवीन ने फिल्मों में आने से पहले छोटे पर्दे पर काम किया है. वह ‘कहीं तो होगा’, ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘काजल’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं.

सुरवीन फिल्मों के अलावा आपके हौट लुक को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...