बौलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां हैं, जिनका प्यार परवान तो चढ़ा, लेकिन वे साथ-साथ एक दिल-एक जान होकर अपनी जिन्दगी नहीं बिता सके. इन जोड़ियों में एक नाम है डिंपल कपाड़िया और सनी देओल का, जिनके प्यार के किस्से एक समय में लोगों की जुबान पर थे. दोनों ने लम्बे समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया, यहां तक कि खबर तो ये भी आई थी कि दोनों ने छुपकर शादी कर ली है. लेकिन इसके बाद भी दोनों एक नहीं हो पाए.
समय के साथ उनके प्यार के किस्से कहीं खो गए, लेकिन हाल ही में हुई एक घटना ने इस आग को फिर से हवा दे दी. इन दिनों इन्टरनेट पर बस एक ही तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें सनी और डिंपल दोनों हाथों में हाथ डाले लंदन की सड़कों में रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि दोनों किसी बस का इंतजार कर रहे हैं और दोनों बेहद करीब बैठे हैं.
Sunny Deol and Dimple Kapadia are enjoying their holidays together. They are looking beautiful couple. pic.twitter.com/XB6yI4t07v
— KRK (@kamaalrkhan) September 27, 2017
कुछ समय पहले दोनों को एक ही दिन एयरपोर्ट पर देखा गया था, लेकिन दोनों अलग-अलग समय पर एअरपोर्ट से बाहर निकले थे. तब किसी ने भी ये सोचा नहीं था कि दोनों एक साथ हालिडे पर जा सकते हैं. बता दें कि दोनों ने एक साथ ‘मंजिल-मंजिल’, ‘अर्जुन’, ‘नरसिम्हा’, ‘गुनाह’ और कई फिल्मों में एक साथ काम किया है.