साल 2000 में फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से अपना फिल्मी करियर शुरू करनेवाली अमीषा पटेल के पास इन दिनों कोई फिल्म नहीं है. गदर जैसी सुपरहिट फिल्म उनकी झोली में होने के बाद भी उनका करियर बेहाल ही रहा. पिछले कई सालों से उन्हें किसी फिल्म में नहीं देखा गया, लेकिन इसके बाद भी उनके स्टाइल का बोलबाला आज भी है.
हाल ही में उन्हें मुंबई एअरपोर्ट पर देखा गया, जहां सबका ध्यान बस उनके बैग पर ही था. उन्होंने सफेद ट्रैकसूट के साथ काला चश्मा लगा रखा था और हाथ में था ‘Versace Chaos’ काउचर का बैग, जिसकी कीमत सुनकर आपको झटका लग सकता है. उनका ये बैग करीब 775 डालर्स, यानी कि 50713 रुपए का था.
खबरों की मानें तो अमीषा को बैग्स का बेहद शौक है, यही वजह है कि उनके पास 200 से ज्यादा बैग्स हैं. भले ही अमीषा के पास काम न हों, पर वे खुद को किसी फेमस सेलिब्रिटी की तरह कैरी करती हैं. इन दिनों वे बड़ी-बड़ी पार्टियों में नजर आती हैं, यहां तक कि वे कई पार्टियों में बिन बुलाए ही पहुंच जाती हैं.