जी हां, आपने बिलकुल सहीं सुना है, अब शिल्पा शेट्टी महिला किरदारों को छोड़कर अमिताभ बच्चन के रोल में नजर आएंगी. वे न सिर्फ अमिताभ बच्चन की तरह दिखाई देंगी, बल्कि उनकी तरह बात भी करेंगी.
इस खबर को पढ़कर आप जरूर सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर ये कैसे मुमकिन है. चलिए हम आपको पूरी बात बताते हैं, जिसे पढ़कर आपको भी इस बात पर यकीन हो जाएगा.
दरअसल शिल्पा शेट्टी जल्द ही फराह खान के एक शो में नज़र आएंगी, जिसमें वे अमिताभ बच्चन का किरदार निभाएंगी. उन्होंने खुद अमिताभ के गेटअप में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. शिल्पा की माने तो ‘उन्हें खुद नहीं पता कि उन्होंने अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकार की नकल करने की हिम्मत कैसे जुटाई. उन्हें ये काम करने के लिए फराह खान ने कहा था.’
शिल्पा ने कहा कि वे पूरी तरह से उनके किरदार में ढल गई थीं. अमित जी के लिए ये उनका प्यार है, जो उनके जीवन का सबसे मुश्किल काम था. फराह खान का ये शो जल्द ही टीवी पर धूम मचाने आ रहा है. इस शो में न सिर्फ बौलीवुड हस्तियां, बल्कि खेल जगत के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे.