शाहरुख की तरह उनके परिवार के सदस्य भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं. यहां तक कि उनके तीनों बच्चों की फैन फोलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है. खास तौर पर खबरों में शाहरुख की बेटी सुहाना का नाम अक्सर आ जाता है. कभी अपने बिकिनी पोज को लेकर, तो कभी अपने लुक को लेकर सुहाना चर्चा में बनी हुई रहती हैं.
एक बार फिर सुहाना खबरों में छा गई हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों सुहाना की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें सुहाना अपने बिकिनी अवतार में दिखाई दे रही हैं. ये तस्वीर उनके फैन क्लब पेज से पोस्ट की गई है. तस्वीर में सुहाना स्विमिंग पूल के अंदर दिखाई दे रही है और उन्होंने ब्लू कलर का स्विम सूट पहन रखा है.
लोगों को उनकी ये तस्वीर बेहद पसंद आ रही है. इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इससे पहले भी सुहाना अपनी बिकिनी पिक्स शेयर कर चुकी हैं, जिसे लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की थी. लेकिन उनकी इस तस्वीर को लोग सराह रहे हैं. क्या आपने देखी उनकी ये तस्वीर.