मुरादाबाद निवासी प्रमोद शर्मा द्वारा सोनाक्षी सिन्हा पर लगाए गए 24 लाख रूपए की धोखाधड़ी केस में सोनाक्षी सिन्हा से बयान लेने पहुंची. मुरादाबाद पुलिस से अब तक सोनाक्षी सिन्हा नहीं मिली. मुंबई पहुंची मुरादाबाद पुलिस को सेानाक्षी सिन्हा के बंगले से बैरंग वापस लौटना पड़ा था. मगर सोनाक्षी सिन्हा की लीगल टीम ने मुरादाबाद के आई जी अमित पाठक के पास ‘ईमेल’द्वारा इस केस से जुड़े दस्तावेज भेजकर कहा है कि इनका बयान लेने से पहले केस से जुड़े सारे दस्तावेज एक बार अच्छी तरह से देख लें.

मुरादाबाद पुलिस को ईमेल

सूत्रों के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा की लीगल टीम ने दावा किया है कि ईवेंट आयोजक के समझौते का सम्मान नहीं किया था, इसी बात से जुड़े सारे दस्तावेज मुरादाबाद पुलिस को सौंपकर उनसे गुजारिश की गयी है कि सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी केस के मामले में पुलिस सोनाक्षी से बयान लेने से पहले सारे दस्तावेज एक बार देख ले.

मुरादाबाद आईजी अमित पाठक का बयान

उधर मुरादाबाद के आई जी अमित पाठक ने मुंबई के एक अंग्रेजी दैनिक अखबार से कहा है- ‘‘हमारी टीम धोखाधड़ी मामले में बयान दर्ज करने के लिए मुंबई गयी थी. अब हमें ईमेल पर कुछ दस्तावेज मिले हैं, उनकी लीगल /कानूनी टीम ने हमसे उसका बयान लेने से पहले इन दस्तावेजों के माध्यम से जाने का अनुरोध किया है. हम उसकी कानूनी टीम द्वारा भेजे गए दस्तावेज का सत्यापन कर रहे हैं.

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने वकील के माध्यम से दावा किया हैं कि आयोजक ने समझौते का पालन नहीं किया. जबकि आयोजक ने दावा किया है कि समझौते का पालन करते हुए सोनाक्षी के बैंक खाते में 24 लाख रूपए ट्रांसफर किए गए. परस्पर विरोधी दावे के चलते अब पुलिस की पहली जिम्मेदारी दोनों के दावों की सत्यता को परखने की हो गयी है. सूत्र बताते हें कि अब मुरादाबाद पुलिस विभाग इस मामले में कानूनी राय भी ले रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...